तारिक़ आज़मी
डेस्क: कल बृहस्पतिवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक बेज़ुबान गाय के साथ कुकर्म करने का प्रयास करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी की पुलिस ने हज़ारो सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आखिर शिनाख्त कर लिया है और उसको गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बृजेश मिश्रा है। अचानक नफरतो के बीच बोने वाले खामोश है। पुलिस ने आरोपी बृजेश मिश्रा को आज गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। उसके आईपीसी की धारा 377 के तहत बुक किया गया।
क्या था पूरा मामला
कल यानी बृहस्पतिवार की सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे कानपुर के बर्रा में एक अधेड़ ने गाय के साथ कुकर्म का प्रयास किया था। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था कुछ लोग इसमें जमकर नफरती लफ्ज़ भी नवाज़ने लगे थे। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू जागरण मंच ने गुजैनी थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोपी के अरेस्टिंग की मांग की। 6 जुलाई को गुजैनी थाने में हुई ऍफ़आईआर के साथ घटना का फुटेज भी पुलिस के हवाले किया गया था।
हिन्दू जागरण मंच के मयंक त्रिपाठी ने बताया था कि बर्रा-8 सी-ब्लॉक में सड़क किनारे बैठी एक गाय से अधेड़ उम्र का व्यक्ति कुकर्म करने की कोशिश कर रहा था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हिन्दू जागरण मंच ने संज्ञान लिया और गुजैनी थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-377 में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने गुजैनी थाने पर जमकर हंगामा काटा था। उनका आरोप था कि पुलिस मामले में ऍफ़आईआर दर्ज नही कर ही है। बात डीसीपी रविन्द्र कुमार तक पहुची और उन्होंने मामले के जल्द खुलासे के लिए एडीसीपी अंकिता शर्मा को निर्देशित किया था,
इसके बाद पुलिस ने पुरे इलाके का जमकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला और आखिर महज़ 24 घंटे के अन्दर ही आरोपी के गिरेबाँ तक पुलिस के हाथ पहुच गये। इस सम्बन्ध में गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि गाय से कुकर्म की कोशिश करने वाला आरोपी जिसकी पहचान बर्रा-8 निवासी बृजेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई को तलाश कर पुलिस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया और अदालत में पूछताछ के बाद पेश किया। जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया गया।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…