Varanasi

चंदौली: शॉर्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, लाखो का सामान जलकर राख

मो0 चाँद बाबू

डेस्क: कल शनिवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर स्थित एक गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने से इलाके मे हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर की टीम में दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू लाया।

पीड़ित के अनुसार अगलगी की घटना से लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।  घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पटेल नगर वार्ड की सभासद भारती यादव के पति सियाराम यादव का रविनगर में गोदाम है। जहां से वे अगरबत्ती और सेनेटरी पैड का होलसेल कारोबार करते है।

शनिवार की रात लगभग नौ बजे सियाराम अपना गोदाम बंद कर घर चले गए। रात के लगभग साढ़े बारह बजे एक पड़ोसी ने उन्हें गोदाम में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद सियाराम मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोदाम से आग की लपटें और धुंआ निकल रहा है। उन्होंने किसी प्रकार गोदाम का शटर खोला और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर टीम में दो घंटे  की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित सियाराम के अनुसार लगभग दस लाख रुपए के समान की क्षति हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

एनसीपी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा ‘लोग 40-45 करोड़ खर्च करते है, मैं 10-12 करोड़ में विधायक बन गया’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के विधायक प्रकाश सोलंके…

4 hours ago