Crime

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित पुरोला में सांप्रदायिक तनाव अभी ठंडा ही हुआ था कि देहरादून स्थित विकासनगर में कथित छेड़खानी के आरोपों दो सम्प्रदाय के बीच तनाव

संजय ठाकुर

डेस्क: सांप्रदायिक तनाव के कारण चर्चा में लगातार बने उत्तराखंड में अब देहरादून के पास सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पहले उत्तराखंड के उत्तर काशी स्थिति पुरोला में पैदा हुआ सांप्रदायिक तनाव अभी थमा ही था कि अब देहरादून से 40 किलोमीटर दूर स्थित विकासनगर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि विकासनगर तहसील में बीते चार रोज में छेड़छाड़ से जुड़े तीन मामले सामने आए हैं। इन मामलों में अलग-अलग समुदायों के बीच तनाव का माहौल देखा गया है।

कल बुद्धवार की शाम विकासनगर बाजार से लगे इलाके में एक लड़की से छेड़छाड़ के एक मामले ने मुख्य बाज़ार की पुलिस चौकी के सामने उस समय सांप्रदायिक रंग ले लिया जब पुलिस की मौजूदगी में पहले हिंदूवादी संगठनों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। वही इसके जवाब में मुस्लिम लोगों की तरफ से ‘अल्लाह हू अकबर’ की जमकर नारेबाजी की गई। जिसके चलते मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करके भीड़ को तितरबितर करना पड़ा। करीब चार घंटे से अधिक चले इस पूरे घटनाक्रम को शांत करने के लिए आसपास के थानों से बुलाई गई पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

विकासनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने बताया, ‘दो युवतियों से छेड़छाड़ को लेकर यह मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में युवतियों द्वारा छेड़छाड़ के संबंध में तहरीर दी गई है।’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ‘दूसरे पक्ष द्वारा भी आरोप लगाया गया है कि उनके घर में घुसकर मारपीट की गई है। उसमें भी हमें तहरीर प्राप्त हो गई है और अभियोग पंजीकृत किया गया है। आस-पास के थानों से फ़ोर्स बुलाकर मामले को कंट्रोल किया गया है।पिछले तीन से चार दिनों में इस तरह के तीन मामले पंजीकृत किए गए हैं जिसमे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। लोकल इंटेलिजेंस को भी सूचित कर दिया गया, उनके द्वारा भी सूचनाएँ इकठ्ठा की जा रही हैं और उनके इनपुट्स पर भी कार्रवाई की जाएगी।’

इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन ‘वैदिक रक्षा संगठन’ के संयोजक जगवीर सैनी ने मीडिया से बात करते हुवे आरोप लगाया कि ‘समुदाय विशेष की ओर से लगातार छेड़छाड़ किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं, आज भी उनके द्वारा हिन्दू लड़कियों से छेड़छाड़ की गई। आज मुख्य बाजार में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अराजकता फैलाकर चौकी घेरने और उन पर हमला करने की कोशिश की गई। इस हंगामे के दौरान समुदाय विशेष के सैकड़ों लोगों ने अल्लाह हू अकबर और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी करके पथराव भी किया।’

वही दुसरे पक्ष ने मीडिया के कैमरों पर न आने की शर्त के साथ बताया कि  ‘यह आए दिन की बात हो गई है। हमारे लोगों को निशाना बनाकर झूठे मुक़दमों में फंसाया जा रहा है। आज भी क्षेत्र के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने एक युवक के घर पर हमला बोलकर उससे मारपीट की, और जब वह यह मामला लेकर पुलिस चौकी पहुंचे तो यहां भी हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद मामले में बात बढ़ने लगी। हिंदू वादी संगठनों के लोगों ने उनके मोहल्ले के सामने जय श्री राम के नारे लगाकर उन्हें उकसाने का काम किया और जब जवाब में उन्होंने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए तो पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें गलियों में दौड़ाया। जबकि हिन्दू वादी संगठन से जुड़े सैकड़ों लोग पुलिस चौकी के सामने बाजार में जगह जगह जय श्री राम के नारे लगाते हुए घुमते रहे, जिन पर कार्रवाई करना तो दूर की बात उन्हें फटकारा तक नहीं गया।’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

8 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

8 hours ago