एहतमाम अहमद
डेस्क: मूसलाधार बारिश के दौर मे आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली और नोएडा में एहतियातन सोमवार को स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
अगले तीन दिनों तक गोवा, महाराष्ट्र क मध्यवर्ती इलाक़ों और गुजरात में भी अच्छी बारिश होगी। चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि शहर में रविवार को 300एमएम से अधिक बरसात हुई है।
किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तीन इमर्जेंसी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और साथ ही 18 क्विक रेस्पॉन्स टीमें भी गठित की गई हैं। उन्होंने लोगों से गैर-ज़रूरी यात्राओं को फिलहाल टालने की अपील की है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारी बरसात की वजह से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा रहा है। पंजाब के रोपड़ इलाके में सोमवार सुबह भी बरसात जारी है।
वहीं, दिल्ली की पीडब्लूडी मंत्री आतिशी के घर में भी रविवार को बारिश का पानी घुस गया। जिसे बाद में पंप की मदद से निकाला गया.हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश की वजह से 50 साल पुराना पुल बह गया। राज्य में ब्यास नदी उफ़ान पर है और कई जगहों पर गाड़ियां, मकान पानी में बह गए है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य के बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, उना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं कुछ इलाकों में अत्याधिक बरसात भी हो सकती है। जम्मू और कश्मीर के कठुआ में ज़िला प्रशासन ने पुलिस और एसडीआरएफ़ की मदद से अलग-अलग जगहों पर फंसे 36 लोगों को सुरक्षित निकाला है। ये सभी लोग उझ नदी में अचानक बनी बाढ़ की स्थिति की वजह से फंस गए थे।
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…