शाहीन बनारसी
डेस्क: कर्णाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या कर उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेकने के आरोपी हत्या अभियुक्त नारायण माली और उसके ड्राईवर दोस्त हसन को अदालत ने कल मंगलवार को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर दिया है। पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड में और लोग भी शामिल हो सकते है।
क्या है मामला
मामला बेलगावी जिले के चिकोडी तालुका के हिरेकोडी गांव में स्थित नंदीपर्वत आश्रम का है। मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को खबर आई कि आश्रम में रहने वाले आचार्य कामकुमार नंदी लापता हैं। उन्हें 5 जुलाई की रात आश्रम में उनके कमरे में देखा गया था। 7 जुलाई को जैन मुनि के शिष्यों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद 8 जुलाई की शाम जैन मुनि का शव मिला रायबाग तालुका के कटकभावी गांव में एक बोरवेल में मिला। शव के टुकड़े किए गए थे। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में नारायण माली और हसन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में दर्ज ऍफ़आईआर में बताया गया कि नारायण माली और हसन ने जैन मुनि का मर्डर किया। ऍफ़आईआर के मुताबिक दोनों आरोपियों ने 5 जुलाई की रात पहले जैन मुनि को बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश की। जब वो इसमें कामयाब नहीं हुए तो गला घोंटकर जैन मुनि की हत्या कर डी और सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने जैन मुनि के शव को एक बोरे में भरकर उसे बाइक से लेकर रायबाग तालुका के कटकभावी गांव गए जहाँ दोनों ने कथित तौर पर जैन मुनि के शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिया।
इस हत्या के मामले में पुलिस दो आरोपियों नारायण माली और उसके ड्राईवर दोस्त हसन को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई को बेलगावी जिला अदालत ने दोनों आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा। इस मामले में पुलिस को और लोगों के शामिल होने का भी शक है, जिसकी जांच जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारायण ने जैन मुनि से लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन उन्हें वापस नहीं किया। नारायण आश्रम के पास ही खेती का काम करता है। पुलिस ने कहा कि जब जैन मुनि ने पैसे लौटाने पर जोर दिया तो नारायण ने अपने ड्राइवर दोस्त हसन की मदद से उनकी हत्या कर दी।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…