Crime

मध्य प्रदेश: नाबालिग छात्राओं से यौन उत्पीडन के आरोपी झाबुआ जिले के एसडीएम सुनील झा गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल, इंदौर में पोस्टिंग के दरमियान भी आई थी इनकी ऐसी ही शिकायते

तारिक़ खान

भोपाल: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पोस्टेड एक एसडीएम सुनील झा को नाबालिग छात्राओं से यौन उत्पीडन के आरोपो में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के बाद विधिक कार्यवाही कर पुलिस ने अभियुक्त एसडीएम सुनील झा को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इसके पूर्व सुनील झा इंदौर में पोस्टेड थे और वहाँ भी ऐसी शिकायते आई थी। जिसके बाद उनका स्थानांतरण झाबुआ कर दिया गया था।

सुनील झा पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत छह अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, बीती 9 जुलाई को आरोपी एसडीएम नवीन एसटी कन्या आश्रम झाबुआ में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने छात्राओं को गलत तरह से छुआ और अश्लील बातें कीं। पीड़िताओं ने घटना की जानकारी सीनियर छात्राओं को दी।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार झाबुआ कोतवाली थाने की सब इंस्पेक्टर वर्षा सोलंकी ने  बताया कि पीड़ित छात्राओं में दो की उम्र 11 और 13 साल है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 जुलाई की सुबह आरोपी को अरेस्ट किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पॉक्सो स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही इंदौर के डिविजनल कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है। हॉस्टल अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद से छात्राएं सदमे में हैं।

आजतक ने अपनी खबर में लिखा है कि 10 जुलाई को पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। ऍफ़आईआर में कई आपत्तिजनक हरकतों का जिक्र है जैसे कमर में हाथ डालना, सिर पर किस करना, जबरदस्ती गले लगाना और बाल सूंघना इत्यादि। पुलिस ने IPC की धारा 354, 354(A), IPC 11/12 पॉक्सो एक्ट 3(1)W (i) (ii) और SC/ST एक्ट के तहत शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार झा पिछले दो साल से झाबुआ में पोस्टेड थे। इससे पहले वो इंदौर में पोस्टेड रह चुके हैं और वहां भी उनके खिलाफ कथित छेड़छाड़ की शिकायतें सामने आई थीं, जिसके चलते उन्हें झाबुआ भेजा गया।

pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

14 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

15 hours ago