Crime

मध्य प्रदेश: सीधी में पेशाब कांड, इंदौर में आदिवासी लडको की पिटाई के वायरल वीडियो के बाद अब सागर में दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई का वायरल हुआ वीडियो

शाहीन बनारसी

डेस्क: मध्य प्रदेश में दबंगो के अपराध का वायरल होता वीडियो सुरक्षा के मुद्दों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। पहले सीधी में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पेशाब कांड का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में सरकार कार्यवाही से अभी फुर्सत भी नही पाई थी कि इसके बाद इंदौर में आदिवासी नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ जिसमे अभी कल ही आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है। मगर अब एक और वीडियो सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो सागर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा जा रहा है। ये वायरल वीडियो करीब 8 महीने पुराना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसने पीड़ित की पहचान कर ली है। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक के साथ मारपीट की ये घटना 8-9 अक्टूबर 2022 की है। वीडियो सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां भोपाल रोड स्थित धर्मकांटा के पास कुछ लोगों ने युवक को चोरी के शक में पकड़ लिया था।

बताया जा रहा है कि इसके बाद उस युवक को उन लोगो द्वारा एक कमरे में ले जाया गया। फिर उसे नग्न कर लाठी-डंडों से पीटा गया। पीड़ित मकरोनिया क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। वायरल होते वीडियो में पीड़ित रहम की भीख इस प्रकार तक मांग रहा है कि वह कह रहा है कि मुझे जान से मार दो। मगर ऐसे न मारो। मगर आरोपियों को ज़रा भी तरस नही आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को निर्वस्त्र कर दीवार के सहारे बैठाया गया है।

युवक के दोनों तरह दो लोग डंडे लेकर उसे मार रहे हैं। पीड़ित से हथेली खोलकर दोनों हाथ आगे करने को कहा जाता है। फिर एक युवक डंडे से उसकी हथेली पर वार करता है। इस बीच एक युवक आकर उसकी पीठ पर मारता है। पीड़ित गिड़गिड़ाता है। पीटने वालों से कहता है- भैया जान से मार दो। लेकिन आरोपी नहीं रुकते। वे उसे लगातार पीटते हैं। वीडियो में धर्मेंद्र नाम सुनाई दे रहा है। एडिशनल एसपी विक्रम ने कहा कि आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।

इस मामले को लेकर सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे। कांग्रेस का दल सुबह 11 बजे राज्यपाल से मिलने जाएगा। जहां उनसे प्रदेश में आदिवासी और दलित वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार और बर्बरता की घटनाओं पर चर्चा करेगा। साथ ही उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुवे ट्वीट कर लिखा है कि ‘अब सागर में दलित की पिटाई: सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने और इंदौर में आदिवासी युवाओं को पीटने के बाद सागर जिले में दलित युवक को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। शिवराज जी, आपके जंगलराज से मध्यप्रदेश शर्मसार है।‘ इस पोस्ट को आरटी करते हुवे पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है ?’

pnn24.in

Recent Posts

कीचड़ की होली खेलना पड़ा किशोर को महंगा, कीचड का छींटा पड़ने से नाराज़ युवक ने मारी किशोर को गोली

अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…

14 hours ago

सरकार ने जिस किसान को ‘युवा किसान पुरस्कार से नवाज़ा, आखिर क्यों उसने किया अपने खेत में आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…

15 hours ago