UP

गैंगस्टर एक्ट में गिरफ़्तार हुए मुख़्तार अंसारी के भाई अफज़ाल अंसारी जमानत पर हुए रिहा

शाहनवाज़ अहमद

डेस्क: बाहुबली राजनेता मुख़्तार अंसारी के भाई अफज़ाल अंसारी गुरुवार को गाज़ीपुर जिला जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा में जेल से उनके घर पहुंचाया गया। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर गौर करने के बाद उन्हें रिहा करने के आदेश दिए।

बताते चले कि 9 अप्रैल को एमपी-एमएलए कोर्ट ने अफज़ाल को चार साल की सजा सुनाने के साथ एक लाख का जुर्माना लगाया था। 24 जुलाई को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली थी, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई थी, जिसके चलते अफज़ाल अंसारी की सांसदी बहाल नहीं होगी।

बीएसपी के पूर्व सांसद और गैंगस्टर मामले में सजायाफ्ता अफज़ाल अंसारी करीब तीन माह बाद जमानत पर गुरुवार शाम गाजीपुर जिला जेल से बाहर आए हैं।

Banarasi

Recent Posts