मो0 सलीम
डेस्क: एनआईए ने पाकिस्तान से संदिग्धों द्वारा चलाए जा रहे कट्टरपंथी मॉड्यूल ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ के ख़िलाफ़ तीन राज्यों में छापेमारी की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, जांच एजेंसी ने बताया है कि पिछले साल दर्ज़ हुए मामले के संबंध में एनआईए ने तीन राज्यों के पांच जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी बिहार के पटना और दरभंगा, गुजरात में सूरत और उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई है।
छापेमारी के दौरान मोबाइल फ़ोन और मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड और दस्तावेजों जैसे डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। पिछले साल 14 जुलाई को बिहार पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ़ इलाक़े में मरगूब अहमद दानिश उर्फ़ ताहिर की गिरफ़्तारी के बाद एक मामला दर्ज़ किया गया था। फिर एनआईए ने आठ दिन बाद मामले को अपने हाथ में ले लिया था।
एनआईए ने बताया, ‘जांच से पता चला कि दानिश एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘गज़वा-ए-हिंद’ का एडमिन था, जिसे ज़ैन नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक ने बनाया था। उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कई भारतीयों, पाकिस्तानियों, बांग्लादेशियों और यमनी नागरिकों को ग्रुप में जोड़ा था।’ जांच एजेंसी ने कहा कि ‘दानिश ने ‘बीडी ग़ज़वा ए हिंद बीडी’ नाम से एक और व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था और इसमें बांग्लादेशी नागरिकों को जोड़ा था।’ एनआईए ने बताया है कि मामले में शामिल संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थे और ग़ज़वा-ए-हिंद का प्रचार-प्रसार करने में जुटे थे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…