तारिक़ आज़मी
कल रविवार को अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायक महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में शामिल हो गए थे। जिसके बाद अजित पवार उपमुख्यमंत्री और आठ एनसीपी विधायक मंत्री बनाए गए थे। साथ ही अजीत पवार ने इसको एनसीपी का समर्थन सरकार को होना बताया था। अब महाराष्ट्र की सियासी रण में जंग थमने का नाम ही नही ले रही है। आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल पर कार्यवाही किया वही थोड़ी देर बाद ही अजीत पवार ने सुनील तटकरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया जिसकी घोषणा प्रफुल्ल पटेल ने किया।
बताते चले कि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं, वहीं सुनील तटकरे लोकसभा सांसद है। सुप्रिया सुले ने आज सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार को ख़त लिखकर दोनों नेताओं पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की थी। वहीं दूसरी ओर एनसीपी महाराष्ट्र की अनुशासन समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर अजित पवार समेत बागी विधायकों पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की है। एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक बयान जारी कर बागी विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया है। जयंत पाटिल ने अपने बयान में कहा, ‘ये सभी लोग 2 जुलाई 2023 को पार्टी विरोध गतिविधियों में शामिल थे। इन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है। इन सबकी महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’
अजीत पवार ने बनाया सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई के कुछ देर बाद ही अजित पवार के धड़े ने सुनील तटकरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। सांसद प्रफुल्ल पटेल ने उनकी नियुक्ति का एलान किया।
प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि सुनील तटकरे के पास पार्टी के संगठन में बदलाव का अधिकार होगा। प्रफुल्ल पटेल ने ये भी बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा में अनिल भाईदास पाटिल पार्टी के चीफ व्हिप होंगे।
शरद पवार ने इसके कुछ देर पहले ही प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त करने का एलान किया था। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को जितेंद्र अव्हाड को पार्टी का चीफ़ व्हिप बनाया था। अजित पवार ने बताया कि वो एनसीपी के तौर पर सरकार में शामिल हुए हैं। प्रफुल्ल पटेल भी इनके साथ हैं।
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…