आदिल अहमद
लखनऊ: इस समय बहुचर्चित प्रकरण अगर कोई सोशल मीडिया पर है तो वह है एसडीएम ज्योति मौर्या और पुलिस अधिकारी मनीष दुबे के कथित अफेयर का मामला। इस मामले में सैकड़ो मीम्स सोशल मीडिया पर घूम रहे है। लोग ज्योति मौर्या के पति का आरोप सामने आने के बाद मामले में पोस्ट भी कर रहे है। इस दरमियान जब मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस अधिकारी मनीष दुबे के सम्बन्ध में कुल तीन शिकायतों की जाँच शुरू हुई। जिसमे जाँच रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।
मनीष दुबे पर पहला मामला एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके कथित संबंध से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि तथाकथित अफेयर की वजह से विभाग की छवि धूमिल हुई है। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा मामला यूपी के अमरोहा जिले से जुड़ा है। यहां की एक महिला होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मनीष उसे अकेले में मिलने बुलाते थे। जब महिला ने इस मांग को पूरा नहीं किया, तब उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई। इस मामले में महिला ने अपनी शिकायत होम गार्ड के डीजी से भी की थी। वहीं तीसरी शिकायत में मनीष दुबे की पत्नी का जिक्र है। उन्होंने लिखित बयान देकर आरोप लगाया है कि शादी के बाद मनीष अब उनसे 80 लाख रुपए दहेज मांग रहे हैं।
बढ़ सकती है मनीष दुबे की मुश्किलें
महोबा में होमगार्ड कमान्डेंट की पोस्ट पर तैनात मनीष दुबे की अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लखनऊ के होमगार्ड विभाग ने मनीष को सस्पेंड कर उनके खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लखनऊ के डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्या ने बताया है कि ‘इस संबंध में शासन से भी निर्देश दिया गया था कि जांच कर आख्या दी जाए। हमने प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड संतोष कुमार को ये जांच सौंपी थी। उन्होंने प्रारंभिक जांच कर जो आरोप लगाए गए थे, उस पर मटेरियल एविडेंस इकट्ठा करके भेजा है। इस आधार पर हमने शासन को विभागी कार्रवाई की संस्तुति की है। हमने इनकी निलंबन की भी सिफारिश की है।’
एएनआई से बातचीत में विजय मौर्या ने बताया कि ‘कुछ प्रकरण ऐसे भी थे जिनमें होमगार्ड कार्रवाई नहीं कर सकता। वो पुलिस से जुड़े प्रकरण हैं। ऐसे चैट्स में आया है। हमारी एक महिला होमगार्ड ने सेक्शुअल एडवांसमेंट की शिकायत की है। प्रथम दृष्टया इसे सही पाया गया है। उसके लिए पुलिस कार्रवाई किए जाने की सिफारिश भी की गई है।’ मनीष के निलंबन पर विजय मौर्य ने कहा कि ये शासन का फैसला होगा। उनका काम सिर्फ संस्तुति करना है। अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना ना तो मुमकिन है, ना ही पहुंचना चाहिए। छानबीन के दौरान मनीष खुद भी मौजूद थे और उन्होंने अपने जवाबी बयान भी दिए हैं।
नहीं पेश हुई ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की पत्नी दोनों ने दिया अपना लिखित बयान
मीडिया रिपोर्ट से आधार पर मिल रही जानकारी के अनुसार मामले की जांच के दौरान एसडीएम ज्योति मौर्य को तलब किया गया था। हालांकि, उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार किया। लेकिन बाद में डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह को लिखित बयान देते हुए ज्योति ने कहा कि उनके पति आलोक मौर्य से उनका विवाद चल रहा है, जिसकी उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। मामला कोर्ट में लंबित है। उनको जो कुछ कहना होगा कोर्ट में कहेंगी। वही मनीष दुबे की पत्नी ने भी निजी मामला बताकर कुछ भी बयान देने से इनकार किया था। लेकिन बाद में उनकी तरफ से भी दो पेज का लिखित बयान डीआईजी संतोष सिंह को दिया गया।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…