आदिल अहमद
डेस्क: मणिपुर के थौबल ज़िले में बीती चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ाने के मामले में गुरुवार, 20 जुलाई को कुछ महिलाओं ने मुख्य अभियुक्त हुइरेम हेरोदास मैतेई के घर को आग लगा दी। ये महिलाएं मणिपुर में दशकों से सामाजिक आंदोलन चला रही मैतेई महिलाओं के सबसे मजबूत संगठन मीरा पैबी से जुड़ी हुई हैं।
गिरफ़्तारी के कुछ घंटों बाद ही मीरा पैबी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने थौबल ज़िले के पैची गांव में स्थित अभियुक्त के घर को आग लगा दी। इसके साथ ही गांव के लोगों ने हेरोदास को, उसके परिवार सहित पेची अवांग लीकाई इलाके से बाहर निकालने का फैसला किया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़, इस शख़्स की परवरिश पेची अवांग लीकाई में उनके ननिहाल में हुई थी और इस शख़्स की शादी हो चुकी है। पुलिस ने वीडियो रिकॉर्ड करने शख़्स युमलेम्बम जीवन को भी गुरुवार को नोंगपोक सेकमाई स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार कर लिया है।
मीरा पैबी की एक नेता ने इस घटना पर टिप्पणी देते हुए कहा, “चाहें मैतेई हो या अन्य समुदाय, एक महिला के रूप में किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है। हम ऐसे व्यक्ति को अपने समाज में रहने की इजाज़त नहीं दे सकते। यह पूरे मैतेई समुदाय के लिए शर्म की बात है।”
दोनों महिलाओं के साथ बीती चार मई को थौबल ज़िले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस थानाक्षेत्र के बी फीनोम कुकी गांव में हुई थी। इस मामले में पहली एफ़आईआर कांगपोकपी ज़िले में 18 मई को दर्ज कराई गई थी।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…