आदिल अहमद
डेस्क: मणिपुर के थौबल ज़िले में बीती चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ाने के मामले में गुरुवार, 20 जुलाई को कुछ महिलाओं ने मुख्य अभियुक्त हुइरेम हेरोदास मैतेई के घर को आग लगा दी। ये महिलाएं मणिपुर में दशकों से सामाजिक आंदोलन चला रही मैतेई महिलाओं के सबसे मजबूत संगठन मीरा पैबी से जुड़ी हुई हैं।
गिरफ़्तारी के कुछ घंटों बाद ही मीरा पैबी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने थौबल ज़िले के पैची गांव में स्थित अभियुक्त के घर को आग लगा दी। इसके साथ ही गांव के लोगों ने हेरोदास को, उसके परिवार सहित पेची अवांग लीकाई इलाके से बाहर निकालने का फैसला किया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़, इस शख़्स की परवरिश पेची अवांग लीकाई में उनके ननिहाल में हुई थी और इस शख़्स की शादी हो चुकी है। पुलिस ने वीडियो रिकॉर्ड करने शख़्स युमलेम्बम जीवन को भी गुरुवार को नोंगपोक सेकमाई स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार कर लिया है।
मीरा पैबी की एक नेता ने इस घटना पर टिप्पणी देते हुए कहा, “चाहें मैतेई हो या अन्य समुदाय, एक महिला के रूप में किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है। हम ऐसे व्यक्ति को अपने समाज में रहने की इजाज़त नहीं दे सकते। यह पूरे मैतेई समुदाय के लिए शर्म की बात है।”
दोनों महिलाओं के साथ बीती चार मई को थौबल ज़िले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस थानाक्षेत्र के बी फीनोम कुकी गांव में हुई थी। इस मामले में पहली एफ़आईआर कांगपोकपी ज़िले में 18 मई को दर्ज कराई गई थी।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…