आफताब फारुकी
डेस्क: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी गठबंधन के द्वारा आज बुधवार, 26 जुलाई को पीएम मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि 20 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से संसद के दोनों सदनों में लगातार गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि विपक्ष मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर संसद के अंदर प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहा है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के बीच दिन भर की चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को निचले सदन में प्रस्ताव लाया जाएगा। कांग्रेस ने भी लोकसभा में अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है कि वे कल सदन की कार्यवाही शुरू होने से लेकर स्थगन तक सदन में मौजूद रहें, क्योंकि ‘कल यानी 26 जुलाई को लोकसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।’
इसे लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुन्निल सुरेश ने जारी किया। बताया जा रहा है कि यह निर्णय सुबह संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में हुई गठबंधन नेताओं की बैठक के दौरान लिया गया। खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं। चर्चा के दौरान महसूस किया गया कि चूंकि सरकार लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान मांगने की विपक्ष की मांग पर ध्यान देने की संभावना नहीं है और अब निचले सदन में विरोध के बीच विधेयकों को पारित करने पर जोर दे सकती है, इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह कदम जरूरी है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…