National

आज विपक्षी गठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ ला सकता है सदन में ‘अविश्वास प्रस्ताव’

आफताब फारुकी

डेस्क: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी गठबंधन के द्वारा आज बुधवार, 26 जुलाई को पीएम मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि 20 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से संसद के दोनों सदनों में लगातार गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि विपक्ष मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर संसद के अंदर प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहा है।

पीएम मोदी ने संसद के बाहर मानसून सत्र के शुरुआती दिन मीडिया को दिए अपने पारंपरिक बयान के दौरान मणिपुर में हिंसा की निंदा की थी। इस उन्होंने विपक्षी शासित राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध की कुछ घटनाओं को मणिपुर के साथ जोड़ दिया था। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास करने का आग्रह किया था।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के बीच दिन भर की चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को निचले सदन में प्रस्ताव लाया जाएगा। कांग्रेस ने भी लोकसभा में अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है कि वे कल सदन की कार्यवाही शुरू होने से लेकर स्थगन तक सदन में मौजूद रहें, क्योंकि ‘कल यानी 26 जुलाई को लोकसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।’

इसे लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुन्निल सुरेश ने जारी किया। बताया जा रहा है कि यह निर्णय सुबह संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में हुई गठबंधन नेताओं की बैठक के दौरान लिया गया। खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं। चर्चा के दौरान महसूस किया गया कि चूंकि सरकार लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान मांगने की विपक्ष की मांग पर ध्यान देने की संभावना नहीं है और अब निचले सदन में विरोध के बीच विधेयकों को पारित करने पर जोर दे सकती है, इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह कदम जरूरी है।

pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंदुस्तान के मुसलमानों का हुआ संयुक्त विरोध प्रदर्शन, भारी संख्या में जंतर मंतर पहुचे मुस्लिम समाज के लोग

शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…

23 hours ago

होली के दिन चंडीगढ़ में अंडे फेकने से मना करने पर युवक की चाक़ू मार कर हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…

24 hours ago

कश्मीर के कुलग्राम में दो लापता भाइयो की मिली लाश, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना और हत्या का आरोप

तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…

1 day ago

हाथरस के कालेज में प्रोफ़ेसर रजनीश का डर्टी गेम: छात्राओं से अश्लीलता का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया ऍफ़आईआर, प्रोफ़ेसर फरार

ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…

1 day ago