आदिल अहमद
डेस्क: त्रिपुरा विधानसभा के बजट सत्र के कल पहले दिन विपक्षी विधायकों ने सदन शुरू होने के साथ ही बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ द्वारा पिछले सत्र में कथित तौर पर पोर्न वीडियो देखने का मामला उठाया। सदन शुरू होते ही विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने बीजेपी विधायक नाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अपने स्थगन प्रस्ताव की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सेन ने बजट कार्यवाही के दौरान ‘गड़बड़ी पैदा करने’ के लिए सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायकों को सदन से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले का विरोध करते हुए सीपीआई (एम), टिपरा मोथा और कांग्रेस के अन्य सभी विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।
बताते चले कि इस साल मार्च में आयोजित हुए विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक नाथ सदन के अंदर अपने मोबाइल पर कथित तौर पर पोर्न वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे। ऐसे में प्रमुख विपक्षी दल टिपरा मोथा के नेता अनिमेष देबबर्मा ने बीजेपी विधायक के ऐसे ‘दुराचार’ पर सदन में चर्चा करने की मांग उठाई थी। सदन से वॉकआउट करने के बाद इस मामले को लेकर टिपरा मोथा विधायक देबबर्मा ने मीडिया के समक्ष कहा, ‘पिछले सत्र में बीजेपी विधायक जब सदन की कार्यवाही चल रही थी उस दौरान वह अपने मोबाइल में ब्लू फिल्म देख रहे थे। विधायक का काम सदन में लोगों की समस्याओं को उठाना होता है।’
उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी विधायक के इस कृत्य की निंदा करते है।यह बहुत शर्मनाक है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसी रैली में मोदी सरनेम पर कुछ कहा था तो उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई लेकिन बीजेपी विधायक ने सदन के अंदर जो शर्मनाक काम किया है क्या उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। हम चाहते है कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले की जांच करवाएं।‘ 60 सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के कुल 27 विधायक है। टिपरा मोथा पार्टी 13 विधायकों के साथ सदन में प्रमुख विपक्ष है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…