शफी उस्मानी (इनपुट: अब्दुल रज्जाक)
जयपुर: राजस्थान में बुधवार सुबह जोधपुर ग्रामीण के ओसियां इलाक़े के चोराई रामनगर में छह महीने की बच्चे समेत चार लोगों की हत्या के बाद घर से अधजले शव बरामद हुए थे। जोधपुर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र सिंह यादव ने घटनास्थल पर ही मीडिया से बातचीत में दिया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पप्पू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ‘अभियुक्त और मृतक के परिवार के बीच ज़मीन का विवाद था। इसके साथ ही अभियुक्त के भाई की सूरत में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी, अभियुक्त के परिवार को उस मौत में मृतक परिवार पर शक था। हम दोनों एंगल पर जांच कर रहे हैं। ज़िले के टॉप ऑफिसर्स की टीमें बनाई गई हैं। टेक्निकल टीम, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।’ कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेश पर शवों का घटनास्थल पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
बताते चले कि आज बुद्धवार को अहल-ए-सुबह मृतक के घर से धुआं निकलता देख ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद ज़िला और डिवीजन स्तर के पुलिस-प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा ने जयपुर से क्राइम एडीजी दिनेश एमएन को जोधपुर भेजा है। राजस्थान विधानसभा में भी मामला उठाया गया। राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने भी आईजी और एसपी से इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। मृतक पूनाराम के 28 साल के बेटे हरजीराम ने घटना की शिकायत ओसियां पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 456, 459, 302, 201/436 में एफआईआर दर्ज की है।
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद निवासी ऑटो चालक की 8वर्षीय…
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…