दरोगा पर युवक की पिटाई का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में एक दरोगा पर युवक की बेवजह पिटाई का आरोप लगा कर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा समझाने पर परिजन शांत हुए वहीं परिजनों ने आला अधिकारियों के पास दरोगा की शिकायत करने की बात कही है।
मामला जिले के ही मझगई थाने का बताया जा रहा है। आरोप है कि इस थाने में तैनात दरोगा तेज प्रताप सिंह अक्सर विवादों में रहते है. दरोगा के द्वारा बीसी का पैसा ना चुकाने पर थाना क्षेत्र के ग्राम छब्बनपुरवा निवासी शकर अली के पुत्र लतीफ की थाने में लाकर जमकर पिटाई कर दी। मामले की सुचना किसी ने परिजनों को दे दिया जिसके बाद घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण थाने पहुंच गए, जहां पर उन्होंने दरोगा तेज प्रताप सिंह को घेर लिया और जमकर हंगामा करने लगे वही ये हंगामा घंटों तक चला।
परिजनों का आरोप है कि दरोगा तेज प्रताप सिंह ने बेवजह ही लतीफ को पकड़ कर थाने ले आए जहां पर उन्होंने युवक लतीफ की पिटाई कर दी। जबकि परिजनों का कहना है की लतीफ बाजार में ही बीसी चला रहा था जिसका पैसा धीरे-धीरे करके वह चुका रहा था. लेकिन किसी के कहने मात्र से ही दरोगा लतीफ को थाने उठा लाये और जमकर पिटाई की. फिलहाल परिजन और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है। लेकिन परिजनों का कहना है कि वह दरोगा की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।