Crime

कर्णाटक की शातिर चेन स्नेचर मंजू स्वामी को चौक पुलिस ने दो अदद मंगलसूत्र मय लॉकेट साथ किया गिरफ्तार

ए0 जावेद

वाराणसी: चौक पुलिस ने आज रविवार को विश्वनाथ धाम दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के गले से चेन काटने वाली एक शातिर महिला चेन स्नेचर मुलरूप से उत्तर कर्णाटक के हुडी, बेंगलोर की रहने वाली और वर्तमान में हुगली पश्चिम बंगाल निवासिनी मंजू स्वामी (43) पति सोहन स्वामी उर्फ कल्लू स्वामी गेट नं0 4 के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के पास से दो अदद मंगलसूत्र मय लाकेट बरामद किया है।

दिनांक 13/08/2023 को आन्ध्रप्रदेश से श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन करने आये हुए श्रद्धालु सूर्यकुमारी दुव्वरी पत्नी सूर्य नारायण शास्त्री निवासी मछलीपट्टनम जिला कृष्णा आंध्र प्रदेश व सत्यवती पत्नी सत्ती बाबू निवासी डोर नंबर 16/16-25 बीच रोड खाकीनाड़ा थाना पोर्ट जनपद पूर्व गोदावरी आंध्रप्रदेश के गले से श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर गेट नं0 4 के पास भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात महिला द्वारा दोनों श्रद्धालु से धक्का मुक्की करके गले से मंगलसूत्र मय लॉकेट काट दिया गया था।

घटना की जानकारी होने पर इस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्रा अपने साथ एसआई आलोक कुमार यादव, का0 आनन्द कुमार, म0का0 आशा सिंह और म0का0 रोशनी के साथ घटना स्थल पर पहुचे और मामले की छानबीन शुरू किया। तभी एक संदिग्ध महिला पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगी। जनता के व्यक्तियों की सहायता से भाग रही महिला को पकड़ा गया। पकड़ी गई अभियुक्ता मंजू स्वामी की महिला आरक्षी द्वारा जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो अदद मंगलसूत्र मय लॉकेट बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/2023 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंदुस्तान के मुसलमानों का हुआ संयुक्त विरोध प्रदर्शन, भारी संख्या में जंतर मंतर पहुचे मुस्लिम समाज के लोग

शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…

1 day ago

होली के दिन चंडीगढ़ में अंडे फेकने से मना करने पर युवक की चाक़ू मार कर हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…

1 day ago