National

कांग्रेस का बड़ा आरोप: अडानी समूह के प्रतिस्पर्धा वाली कंपनियों को सीबीआई,ईडी और आयकर विभाग के छापों का सामना करना पड़ रहा है और इसके चलते ये कंपनियां बोलियां नहीं लगा पा रही हैं

ईदुल अमीन

डेस्क: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की अदानी पर रिपोर्ट के बाद कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक अदानी और केन्द्र की बीजेपी सरकार को घेर रही है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस पर संयुक्त संसदीय जांच की मांग कर रहे हैं। जबकि अदानी समूह की तरफ़ से लगातार हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों से इनकार किया गया है।

अब शनिवार को कांग्रेस ने एक सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि अदानी समूह के प्रतिस्पर्धा वाली कंपनियों को सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के छापों का सामना करना पड़ रहा है और इसके चलते ये कंपनियां बोलियां नहीं लगा पा रही हैं।

कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘कुछ महीने पहले हमने ‘हम अदानी के हैं कौन’ सीरीज़ के तहत प्रधानमंत्री से 100 सवाल पूछे थे। तब कांग्रेस पार्टी ने बताया था कि कैसे अदानी ग्रुप ने अपने कंपटीशन वाली कंपनियों पर जांच एजेंसियों द्वारा डाली गई मोदी-मेड रेड्स का लाभ उठाया है।’ जयराम रमेश ने ट्वीट में अपना बयान भी साझा किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा, ‘ताज़ा मामला अदानी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स द्वारा सांघी इंडस्ट्रीज़ के अधिग्रहण का है। आप क्रोनोलॉजी समझिए’:

  • 28 अप्रैल 2023: भारत की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक श्री सीमेंट द्वारा सांघी इंडस्ट्रीज़ का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत की ख़बर आती है।
  • 21 जून 2023: आयकर विभाग श्री सीमेंट के ख़िलाफ़ पांच स्थानों पर छापेमारी शुरू कर देता है।
  • 19 जुलाई 2023: श्री सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज़ के अधिग्रहण की दौड़ से बाहर हो जाती है।
  • 3 अगस्त 2023: अदानी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने घोषणा की कि उसने सांघी इंडस्ट्रीज़ का अधिग्रहण कर लिया है।
pnn24.in

Recent Posts

भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिन्दुओ के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने की कही बात

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…

2 hours ago

बिहार में विधानसभा चुनावो के पहले कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की शुरुआत

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…

2 hours ago

मध्य प्रदेश: आदिवासी परिवार और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में एक सहायक उपनिरीक्षक की मौत, तहसीलदार सहित 10 घायल

फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…

4 hours ago