आदिल अहमद
डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर बुधवार को कहा कि निजी संपत्ति का नुकसान करने वालों से ही उसकी भरपाई कराई जाएगी। खट्टर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, ‘मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।’
उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। सीएम खट्टर ने कहा है कि ‘हमने एक क़ानून बना लिया है और उसमें ये प्रावधान है कि निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी उन लोगों से कराई जाय जो इसमें शामिल रहे हैं। सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और जिनकी निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनसे हम कहेंगे कि इसके जो ज़िम्मेदार हैं उनकी शिकायत करें।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जुलाई को दो ग्रुपों के बीच हुई हिंसा के बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाएगा। खट्टर ने कहा, ‘सबको सुरक्षा देने का काम हमारा है। हम लोगों से अपील करेंगे। बातचीत ही एकमात्र समाधान है।’ उन्होंने कहा कि हेट स्पीच देने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का प्रशासन को आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही लोगों की चल अचल संपत्तियों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और राज्य सरकार के पोर्टल पर लोग अपनी क्षति के बारे में जानकारी दर्ज कर सकते हैं। सीएम खट्टर ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि चीजें ठीक हो जाएं।’ नूंह के एसपी वरुन सिंगला ने कहा कि अभी तक 44 एफ़आईआर दर्ज की गई है और 116 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। ज़िले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और धारा 144 लगी हुई है। आज बुधवार को एक पत्रकार वार्ता ने उन्होंने कहा कि हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है और एसआईटी बनाने या जांच आयोग गठित करने पर कौई फैसला नहीं लिया गया है।
पत्रकारों ने जब मोनू मानेसर की कथित संलिप्तता को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि अफवाहों के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। खट्टर ने कहा कि दोनों पक्षों को साथ बैठाकर बातचीत की जा रही है। मोनू मानेसर गोरक्षक दल का सदस्य है और दो मुसलमान युवकों को ज़िंदा जलाने का अभियुक्त है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार ने कहा कि हालात का आंकलन किया जाएगा इसके बाद ही इलाक़े के स्कूल और कॉलेज खोलने और इंटरनेट बैन हटाने की इजाज़त दी जाएगी। अर्द्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां लगाई गई हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले से हालत सुधरे हैं। संवेदनशील इलाकों में शाम तीन से पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…