आदिल अहमद
डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब के दौरान वॉकआउट कर दिया। जिस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘सुनने का धैर्य नहीं। झूठ बोलो और भाग जाओ। यही विपक्ष का खेल है। विपक्ष को बोलने की हिम्मत तो होती है लेकिन इनमें सुनने की क्षमता नहीं होती। अगर इन्होंने गृह मंत्री के मणिपुर विषय पर बात पर गंभीरता दिखाई होती तो फिर हर मुद्दे पर चर्चा की जो सकती है। वो आज अविश्वास प्रस्ताव लाएं, तो हमारा दायित्व बनता है कि हम भी इस पर बात करें। लेकिन न तो चाहत थी, न इरादा था। उन पेट में दर्द था ओर वो सिर फोड़ रहे थे।’
प्रधानमंत्री के भाषण पर आज कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मणिपुर पर सिर्फ़ दो मिनट लंबा जवाब दिया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘मणिपुर पर पीएम मोदी ने 6:44 बजे पर बोलना शुरू किया और 6:46 पर ख़त्म कर दिया। 100 दिन से जलते मणिपुर पर 2 मिनट बोले इस देश के प्रधानमंत्री। और ठीकरा न्यायालय पर फोड़ कर इधर उधर की बात करने लगे।’
इससे पहले कांग्रेस समेत विपक्ष के तमाम सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। वॉकआउट करने के लिए आरोपित ठहराए जाने पर श्रीनेत ने कहा – ‘वह 1 घंटे 31 मिनट तक बोले और मणिपुर पर एक शब्द नहीं बोला। जब इंडिया गठबंधन 6:39 पर वॉकआउट किया। उसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया। और सिर्फ़ दो मिनट के लिए बोले। इसके बाद एक बार फिर व्हाटअबाउटरी पर चले। इंडिया गठबंधन को बाहर निकलना पड़ा ताकि प्रधानमंत्री मणिपुर पर बोल सकें।’
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…