मो0 कुमेल
कानपुर: कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड साहब के इस्पेक्टर बेकनगंज अजय कुमार सिंह एक बार फिर सुर्खियों में अपने गलत व्यवहार के कारण है। अजय कुमार सिंह पर आरोप है कि एक मुस्लिम धर्मगुरु से उन्होंने सड़क पर अभद्रता किया। उनकी बुटो से पिटाई किया और दाढ़ी पकड़ कर नोचा। ऐसा आरोप अजय कुमार सिंह पर पहली बार नही लगा है, इसके पहले भी वह अपनी बद्तामिज़ियो के लिए चर्चा का केंद्र रह चुके है जब बीडी मार्केट दादा मियां चौराहे उन्होंने दुकानदारों से अभद्रता किया था।
अवाम की नाराज़गी की जानकारी मिलते ही मौके पर उच्चाधिकारियों की आमद हुई और शहर क़ाज़ी ने खुद मौके पर पहुच कर आलाधिकारियो से वार्ता किया। जिसके बाद अधिकारियो ने कार्यवाही का वायदा किया। जिसके उपरांत शहर क़ाज़ी ने दुकानों को खोलने की अपील किया। वैसे बताते चले कि इस्पेक्टर अजय सिंह अपने बददिमागी के लिए पहले भी काफी मशहूर रहे है।
बताया जाता है कि यह कोई पहली बार नही है जब अजय सिंह अपने कृत्यों से चर्चा का केंद्र बने है। इसके पहले स्वरुप नगर जब उनकी पोस्टिंग थी तो बताया जाता है कि एक हत्या के मामले का खुलासा न कर पाने की खीझ उन्होंने घरेलु नौकरानी पर निकली थी और उसकी पिटाई कर दिया था। विभागीय सूत्र हमको बताते है कि अजय सिंह पर सत्ता के किसी बड़े नेता का हाथ होने के कारण कभी उनके ऊपर बड़ी कार्यवाही नही हुई है।
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर द्वारा अपने अधिनस्थो को जनता से सभ्य व्यवहार हेतु…
ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी…
फारुख हुसैन डेस्क: एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत जारी किए…
मो0 कुमेल डेस्क: यमन के हूती समूह ने इसराइल पर दागी गई मिसाइल की ज़िम्मेदारी…
सबा अंसारी डेस्क: असम यूनिवर्सिटी ने अपने सिलचर कैंपस में छात्रों को इफ़्तार दावत आयोजित…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट से छत्तीसगढ़…