मो0 कुमेल
डेस्क: कभी बारिश तो कभी उमस ने लोगो को परेशान कर दिया था। हालांकि बारिश इस समय थमी हुई है मगर पहाड़ी इलाको में बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों बारिश की गतिविधियां थम गई हैं। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में अब भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में अभी हफ्तेभर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पूर्वी भारत और सिक्किम में भारी बारिश देखने को मिल रही है। ये स्थिति यहां अगले कुछ दिन और जारी रह सकती है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिमी बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भी बारिश की गतिविधियां जारी है। जो कुछ दिन और ऐसी ही रहेगी।
स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है। ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और दक्षिणी गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…