संजय ठाकुर
डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ करते हुए कहा कि उनके व्यवहार और ‘बॉडी लैंग्वेज’ से लगता है कि वह एक पार्टी (बीजेपी) और सिर्फ़ हिंदुओं के ही पीएम हैं। गहलोत ने इसे ‘ख़तरनाक भ्रम’ बताया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अशोक गहलोत जयपुर में सोमवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
इस दौरान गहलोत ने पीएम मोदी के महंगे कपड़ों पर तंज़ करते हुए कहा कि वह मोदी से भी बड़े फकीर हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि वह कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा। गहलोत ने कहा कि मोदी को विदेश में सिर्फ़ इसलिए सम्मान मिलता है क्योंकि लोग जानते हैं कि वो महात्मा गांधी के देश से हैं, जहाँ लोकतंत्र को ‘कांग्रेस ने ज़िंदा’ रखा है।
गहलोत ने कहा कि मोदी लोकतंत्र में प्रधानमंत्री चुने गए हैं और कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की स्थापना की है और उसे ज़िंदा रखा है। गहलोत ने ये भी दावा किया कि मोदी एक कपड़ा दोबारा नहीं पहनते जबकि वो ऐसे नहीं हैं। सीएम ने कहा, “मैं फकीर नहीं हूं? मैंने कभी अपने जीवन में कोई प्लॉट या फ्लैट नहीं खरीदा, एक ग्राम सोना तक नहीं खरीदा। क्या वो मुझसे बड़े फकीर हो सकते हैं? मोदी का चश्मा ढाई लाख रुपये का है।”
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…