आदिल अहमद
डेस्क: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। संजय राउत ने कहा, ”राहुल गांधी से सरकार डर गई है। सूरत की अदालत ने जब राहुल गांधी के खिलाफ़ दो साल की सज़ा सुनाई, उसके 24 घंटे में बिना देर किए लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल जी को लोकसभा से निलंबित कर दिया।”
”इस जल्दबाज़ी की कोई ज़रूरत नहीं थी, उनको घर से निकाल दिया। लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय ने उनको स्टे दिया है और सूरत कोर्ट, गुजरात हाई कोर्ट पर बहुत कड़ी टिप्पणी की है। सज़ा को स्टे देने के बाद तीन दिन हो गए हैं। इसके बावजूद लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता बहाल नहीं की है। कौन सी स्टडी कर रहे हैं आप? पीएचडी कर रहे हैं। हम सब (इंडिया गठबंधन की पार्टियों के नेता) कल मिलेंगे और आगे की रणनीति क्या होगी इस बारे में चर्चा करेंगे।”
बताते चले कि शुक्रवार को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में राहत देते हुए उनकी सज़ा पर रोक लगा दी थी। इसी साल 23 मार्च को राहुल गांधी को साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में दिए गए भाषण को लेकर सूरत की अदालत ने दो साल की सज़ा सुनाई थी। उस आदेश के ठीक अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…