शाहीन बनारसी
डेस्क: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। संबोधित करने के दौरान अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर हमलावर हुए और बुलडोजर को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा, ”हमारे पुलिस के लोग बहुत ही अनुशासन में रहने वाले लोग हैं। ये भी ऑर्डर मानते हैं और कुछ नहीं मानते हैं। अभी ऑर्डर चल रहा है कि बुलडोजर से दो मंजिल का घर गिराओ। अभी ऑर्डर गरीबों के घर गिराने का है और अगर समाजवादी लोग सरकार में आ गए तो यही ऑर्डर मानेंगे, वही बुलडोजर होगा। मंजिल दो वाली नहीं होगी, गरीब की नहीं होगी। आठ मंजिल, दस मंजिल।”
बुलडोजर कार्रवाई के साथ अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भूमाफिया होने का आरोप भी लगाया है। अखिलेश ने कहा, ”ये बुलडोजर वाली सरकार सबसे बड़ी भूमाफिया सरकार है। आप जाओ कानुपर में और जो बड़ी-बड़ी इमारतें दिखें उनको देखकर बताए कि ये अवैध हैं या नहीं। लखनऊ देखकर आओ कि अवैध हैं या नहीं। अयोध्या देखकर आओ अवैध हैं या नहीं हैं।”
“मैं बीजेपी के लोगों को भूमाफिया इसलिए कह रहा हूं, आप अयोध्या की रजिस्ट्रियां बता दो सबसे ज़्यादा किसने कराई हैं। सबसे ज़्यादा बीजेपी के लोगों ने कराई हैं।” इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रदेश में छुट्टा जानवरों का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना था कि सड़क पर कई जगह उनकी गाड़ी सांड से टकराने से बची है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…
शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…
रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…
तारिक आज़मी डेस्क: भैया देखो हम तो कहते है सफा कि हम न सपा की…
शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…
अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…