तारिक़ आज़मी
वाराणसी: विगत दिनों ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर विवादित बयान देकर चर्चा का बटोरने का प्रयास करने वाले व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा के उस बयान से मुस्लिम समुदाय नाराज़ दिखाई दे रहा है। इस क्रम में ज्ञानवापी मस्जिद सहित वाराणसी की 22 एतिहासिक मस्जिदों की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा कर इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुवे कार्यवाही की मांग किया है।
इस दरमियाना हमने कल अपने वीडियो में अजीत सिंह बग्गा के बयान का पूरा लेखा जोखा प्रस्तुत किया था। अजीत सिंह बग्गा खुद को वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष होने का दावा करते है। सिख समुदाय के प्रतिनिधि के तौर पर उनके बयान की आलोचनाओं के बीच हमने आज जब गौर से उस वीडियो को देखा जिसमे अजीत सिंह बग्गा और उनका भतीजा गुलजीत सिंह बग्गा बयान दे रहे है, तो उनके साथ खड़े उनके परिचितों में एक चेहरा कुख्यात हिस्ट्रीशीटर का भी दिखाई दिया। अजीत सिंह बग्गा के ठीक बगल में खड़े इस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर का नाम प्रवीण मिश्रा है।
लगभग दो दर्जन मुकदमो का अपराधिक इतिहास रखने वाले प्रवीण मिश्रा का नाम भेलूपुर थाने के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में है। सूत्र बताते है कि कुछ माह पहले ही प्रवीण मिश्रा जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। ऐसे अपराधिक इतिहास रखने वाले का सम्बन्ध अजीत सिंह बग्गा से कैसे है इसकी जाँच तो वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को करना है। मगर जिस प्रकार से अजीत सिंह बग्गा के साथ वह खडा है, उससे तो यह अवश्य प्रतीत होता है कि अजीत सिंह बग्गा का पुराना परिचित होगा।
इस मामले में हमने अजीत सिंह बग्गा से संपर्क करने की कोशिश किया मगर संपर्क नही हो पाया, जिससे उनका बयान खबर के साथ नही है। उनका बयान इस मामले में आते ही खबर अपडेट कर दिया जायेगा। मगर इतना तो ज़रूर है कि एक व्यापारी नेता के तौर पर अपनी पहचान बताने वाले अजीत सिंह बग्गा के साथ एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ‘दाल में कुछ काला’ होने की संभावना से इंकार नही करता है। खुद के परिवार में सभी गाडियों पर हूटर लगा कर चलने वाले बग्गा जी भले खुद को मंत्री समझे, मगर उनको समझना चाहिए कि कानून उनके लिए भी है, नियम उन पर भी लागू होते है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…