ए0 जावेद
वाराणसी: बुद्धवार से गुमशुदा कोनिया निवासी संजय कुमार सहानी का शव लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा स्थित सूर्यमंदिर के पास झाड़ियो में मिलने के मामले में आदमपुर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुवे हत्याभियुक्त प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टू कुमार ठठेरा उर्फ नखड़ू तथा पूजा विश्वकर्मा दोनों ही कोनिया के निवासी है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर एक ई-रिक्शा, एक प्लास्टिक बैग में ब्लेड, एक अन्य बैग में ग्लास, दारु की शीसी, सिगरेट, सिक्का चाभी के छल्ले तथा माचिस बरामद किया है। बरामद ब्लेड ही आला-ए-क़त्ल बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नाखडू ने बताया कि पूजा विश्वकर्मा विन्ध्याचल सिह के मकान मे किराये पर रहती है। वह उससे बहुत प्यार करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त नखडू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि संजय कुमार साहनी लगातार पूजा को मेरे बारे मे भड़काते हुए खुद से प्यार करने को कहता था। कई बार समझाने का प्रयास किया मगर वह नही मानता था। जिसके बाद मैंने और पूजा ने मिलकर तारीख 04-05/09/2023 को रात में उसको शराब पिलाकर ब्लेड से गला रेतकर कोटवा गांव के पास सूर्य देव मंदिर के बगल में झाड़ी में फेंक दिया।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र में औरंगजेब पर शुरू हुआ विवाद के मुगल शासक के कब्र…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले अंधविश्वास की बड़ी घटना सामने आई है।…
अनिल कुमार डेस्क: सहरसा जिले में एक युवक को कीचड़ होली खेलना भारी पड़ा है। दरअसल…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के एक किसान का शव उसके खेत में…
सबा अंसारी डेस्क: रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के मदरसा पुरूवा मजरे जलालपुर धई गांव…
तारिक खान डेस्क: छतरपुर पुलिस ने टीआई अरविन्द कुजूर के सुसाइड केस की गुत्थी सुलझा ली…