Categories: Entertainment

लाखो में सिमटी करोड़ों कमाने वाली ग़दर- 2 33वें दिन महज इतनी की कमाई

मो0 कुमेल

डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल  और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर 33 दिन हो चुके हैं। रिलीज़ होने के बाद से ग़दर-2 ने काफी ग़दर मचाया था और करोडो में कमाई शुरू किया था मगर वही अब करोडो कमाने वाली ग़दर-2 लाखो में सिमट कर रह गई है। बताते चले अब करोड़ों में कमाई करने वाले ‘तारा सिंह’ का क्रेज लोगों में कम सा होता नजर आ रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म की घटती कमाई से लगाया जा सकता है। चार हफ्तों से लगातार करोड़ों में कमाई करने वाली ‘गदर 2’ की कमाई अब लाखों में सिमटती नजर आ रही है।

हालांकि, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 512 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 670 करोड़ का है। अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में सनी देओल की ‘गदर 2’ ने महज 50 लाख की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 516.08 करोड़ का रहा। ऐसे में क्या फिल्म ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘पठान’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी। लगातार चार हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने वाली सनी देओल  की ‘गदर 2’  का यूं अचानक लाखों पर आ जाना किसी को भी हैरान कर सकता है, क्योंकि फिल्म तेजी से कमाई कर रही थी।

ऐसे में रिलीज के चौथे हफ्ते में के कुछ दिनों में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली, जिसके पीछे की वजह शाहरुख खान की ‘जवान’  को बताया जा रहा है। फिल्म ने 33वें दिन महत 50 लाख की कमाई की, जो बाकी दिनों के मुकाबले बेहद कम है। वही साल 2001 में रिलीज होने वाली ‘गदर: एक प्रेम कथा’  के सीक्वल ‘गदर 2’  को दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया जितना 22 साल पहले फिल्म के पहले पार्ट को मिला था।

फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते में 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़, चौथो हफ्ते में 27.55 करोड़ और अब पाचवें हफ्ते में फिल्म ने 500 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 670 करोड़ हो गई है।

Banarasi

Recent Posts

कामेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी पर शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने किया कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़

सबा अंसारी डेस्क: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर…

3 hours ago

संभल: जाने किन आरोपों में हुई है जामा मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था के सदर एड0 ज़फर अली की गिरफ्तारी

आदिल अहमद डेस्क: संभल में हुई हिंसा में पुलिस ने जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट…

7 hours ago

बिहार: मुस्लिम संगठनो का नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में जाने से इंकार क्या नीतीश के लिए सियासी झटका है ?

तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में एक प्रमुख मुस्लिम संगठन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…

7 hours ago