Politics

बोले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ‘इंडिया गठबंधन का सभी हिन्दूओ को विरोध करना चाहिए’

शफी उस्मानी

डेस्क: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन को घेरने की कोशिश की। सावंत ने कहा है, ‘यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलायंस (यूपीए) ने अपना नाम बदलकर ‘इंडिया’ एलायंस रख लिया है जो पुरानी बोतल में नयी शराब जैसा है। नाम बदलने से राजनीति और इरादे नहीं बदल जाते। उनका मकसद सनातन हिंदू धर्म को ख़त्म करना है।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे में ज़रूरी है कि सभी हिंदू इस गठबंधन का विरोध करें।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं उन शब्दों को दोहराना भी नहीं चाहता जो उन्होंने सनातन धर्म के लिए इस्तेमाल किए थे। सभी हिंदुओं को जागकर उन्हें उनकी जगह याद दिलानी चाहिए। ये एक सुनियोजित बयान है जो ‘इंडिया’ गठबंधन की मुंबई बैठक के दौरान आया। वह अपना बयान लिखकर लाए थे।’

उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुग़ल, ब्रितानी, डच, और पुर्तगाली भी सनातन धर्म मिटाने में कामयाब नहीं हुए। अब इंडिया गठबंधन और कांग्रेस इस बारे में बात कर रही है। उनका ख़ात्मा ज़रूरी है।’ सनातन विवाद की शुरुआत डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के उस बयान से हुई थी जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को बीमारी जैसा बताया था।

इसके बाद बीजेपी, विहिप और संघ के साथ-साथ ‘इंडिया’ एलायंस के कुछ नेताओं की ओर से भी इस बयान पर आपत्ति जताई गई। बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर इंडिया एलायंस को लेकर हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है, ‘कांग्रेस पार्टी भगवान राम को काल्पनिक बताती है। वहीं, कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी कहते हैं कि सनातन धर्म को जड़ से मिटाना है। वो हिंदुओं पर सवाल उठाते हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

असम यूनिवर्सिटी के सिलचर कैम्पस में युनिवर्सिटी प्रबंधन ने इफ्तार पार्टी के आयोजन की अनुमति देने से किया इंकार

सबा अंसारी डेस्क: असम यूनिवर्सिटी ने अपने सिलचर कैंपस में छात्रों को इफ़्तार दावत आयोजित…

27 minutes ago

छत्तीसगढ़ में 30 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि, मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद

रेहान सिद्दीकी डेस्क: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट से छत्तीसगढ़…

31 minutes ago