Others States

राजस्थान: महिला को नग्न कर घुमाने का वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने पीडिता के पति कणामीणा सहित तीन को किया गिरफ्तार, पति और ससुरालीजनों पर है घटना का आरोप, बोले गहलोत ‘फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस’

आफताब फारुकी  

डेस्क: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को नग्न कर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे महिला के पति सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पति पर ही पीड़ित महिला को नग्न घुमाने का आरोप लगा है। महिला को नग्न कर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना प्रतापगढ़ के निचलाकोटा गांव की है। महिला के साथ इस घिनौने बर्ताव के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला गर्भवती है। उसके पति और परिवार के दूसरे सदस्यों ने उसे नग्न कर गांव में घुमाया। उसके साथ मारपीट भी की। घटना 4 दिन पुरानी है। एक सितंबर की शाम से इसका वीडियो वायरल होने लगा। महिला की एक साल पहले शादी हुई थी। उसे पास के गांव में रहने वाले एक दूसरे युवक से प्यार हो गया था। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले महिला उसी युवक से मिलने चली गईं।

मिल रही जानकारी के अनुसार महिला के परिवार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने महिला का पीछा किया। उसे पकड़कर वापस घर लाए। यहां महिला के पति कणा मीणा ने उसे निर्वस्त्र किया। फिर मारपीट भी की गई। उसी हालत में गांव में घुमाया गया और इस दौरान परिवार के लोग महिला का वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने महिला के पति कणामीणा सहित कुल तीन लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

राजस्थान पुलिस ने बताया कि डीजीपी उमेश मिश्रा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एडीजी क्राइम दिनेश एम0एन0 प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। पीड़िता और आरोपी दोनों आदिवासी समाज से हैं। पीड़िता का पति, ससुर और अन्य परिजन आरोपी हैं। पुलिस ने ये भी बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर चिंता जताई. उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘प्रतापगढ़ जिले में मायके और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने एक महिला को निर्वस्त्र किया. इसका एक वीडियो सामने आया है. पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है. इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी.’

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस घटना की निंदा की है. आयोग ने राज्य सरकार से 5 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. महिला आयोग ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘आयोग राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा करता है. एक महिला का उत्पीड़न हुआ, उसे निर्वस्त्र किया गया, वीडियो रिकॉर्ड किया गया. ये 2 दिन पहले हुआ, इसके बावजूद पुलिस ने इस पर बहुत देर से कार्रवाई की. ये अस्वीकार्य है. रेखा शर्मा ने राज्य के DGP को तुरंत दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही IPC की ज़रूरी धाराएं लागू करने के लिए भी कहा है. हम 5 दिनों के अंतर एक विस्तृत रिपोर्ट की मांग करते हैं.’

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 hour ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

2 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

7 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

8 hours ago