आदिल अहमद
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है छोटी मानसिकता वाली कुछ पार्टियां जी20 के सफल आयोजन से जल रही हैं और विदेश में इसकी आलोचना की जा रही है। मीडिया ने सिंधिया से सवाल पूछा की राहुल गांधी यूरोप में कह रहे हैं कि बीजेपी इँडिया गठबंधन के नाम से डर गई है। इसपर वो क्या कहेंगे?
“दुनिया ने भारत की आर्थिक, आध्यात्मिक शक्ति, सांस्कृतिक शक्ति देखी। राष्ट्रपिता को देशों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। दिल्ली डिक्लेयरेशन संभव हुआ। जी20 में भारत-खाड़ी देशों और यूरोप के बीच कॉरिडोर बनाने का फ़ैसला लिया गया। जी20 के सफल आयोजन से कुछ छोटी मानसिकता वाले दलों को जलन है, ऐसी सोच रखना और विदेश में जा कर भारत माता की आलोचना करने वालों को जनता पहचान चुकी है और आने वाले समय में तीसरी बार ख़ारिज करेगी।”
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूरोप दौरे के दौरान पेरिस की साइंसेज पो यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए कहा था कि सरकार हमारे गठबंधन इंडिया के नाम से बीजेपी चिढ़ गई है। इसी वजह से देश का नाम बदलना चाहती है। देश का नाम इंडिया की जगह सिर्फ़ भारत हो इसे लेकर चर्चा तेज़ है।
हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हमें देश का नाम ‘भारत’ कहना चाहिए। जिसके बाद इसे लेकर चर्चा तेज़ हो गई। जी20 आयोजन के दौरान हर जगह ‘इंडिया’ नहीं बल्कि ‘भारत’ नाम का ही इस्तेमाल किया गया।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…