फारुख हुसैन/शाहीन बनारसी
वाराणसी: हौसला बुलंद बदमाशो की दुस्साहसिक घटना आज उस समय सामने आई जब मिर्जापुर शहर में आज मंगलवार को दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम का कैश लेकर आए वैन को लूट लिया। वही विरोध कर रहे गार्ड की गोली मार दी, जिससे गार्ड की मौत होना बताया जा रहा है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर शहर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन को बाइक सवार लगभग आधा दर्शन बदमाशों ने घेराबंदी कर लूट लिया। घटना के दरमियान विरोध करने पर बदमाशो ने गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही गोली लगने से तीन अन्य लोग भी घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कर्मचारी कैश से भरा बॉक्स बैंक से लाकर वैन में रख रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग वैन के पास पहुंचे। चारों ने हेलमेट लगा रखा था। बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहा था। बाइक रुकते ही चारों उतरे और हवाई फायरिंग शुरू की। जिससे मौके पर अफरा-तफ़री का माहौल पैदा हो गया। इस दरमियान लुटेरे कैश से भरा एक बॉक्स उठा ले गए।
लुटेरो को रोकने के लिए जैसे ही गार्ड ने कोशिश किया उसे बदमाशो ने गोली मार दी। गोली लगते ही गार्ड जमीन पर गिर गया। जिसके बाद चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। बदमाशों के जाने के बाद पता चला कि बैंक के गार्ड जय सिंह निवासी चील्ह, कर्मचारी बहादुर निवासी विंध्याचल, अखिलेश कुमार निवासी पड़री और रजनीश मौर्या निवासी सुदंरपुर को गोली लगी है। चारों को आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां बैंक गार्ड जय सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। उसे तीन गोली मारी गई थी। इधर, घटनास्थल पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुचे और मामले में पुलिस ने जाँच जारी कर है। बैंक के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…