National

देखे वीडियो: G-20 शिखर सम्मलेन में बोले तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तय्यब अर्दोगन, ‘दुनिया इस्लामोफोबिया की शिकार हो रही है, मानवाधिकार आयोग मुस्लिम पर क्रूर हमलो में मूकदर्शक बना रहता है, मगर हम चुप नही रहेगे’

शाहीन बनारसी

नई दिल्ली: भारत में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के मुख्तलिफ मुल्को में चल रहे इस्लाम के खिलाफ दुष्प्रचार पर भी पक्ष रखा गया। आपका भोपू मीडिया जिसको आप पसंद करते है आपको वह हकीकत से रूबरू नही करवाना चाह रहा होगा। उसके लिए शायद हिन्दू मुस्लिम के नफरतो के बीच इस मुहब्बत के पैगाम को छिपाना ज़रूरी होगा।

तमाम मुल्को से आये मेहमानों के बयान आपने सुने होंगे और पढ़े भी होंगे। मगर सिर्फ एक बयान आपकी जानकारी से महरूम हो गया हॉग वह है तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तय्यब अर्दोगन का बयान, जिन्होंने दुनिया में पाँव पसार रहे इस्लामो फोबिया के मुखालफत में यहाँ तक कह दिया कि लोकतांत्रिक मुल्क और मानवाधिकार आयोग भले ही मुसलमानों पर होते क्रूर हमलो पर खामोश रहे। मगर हम खामोश नही रहेगा

यहाँ देखे वीडियो

तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्डोगन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘एक दुनिया, एक फैमिली, एक भविष्य, यह विचार बहुत अच्छा है। लेकिन इस विचार को नुकसान तब पहुंचता है जब इस्लामोफोबिया, ज़ेनोफोबिया एक महामारी की तरह फैलने लगता है। जब मुस्लिम पर क्रूर हमला होता है, तब बड़े-बड़े लोकतंत्र वाले देश व मानवाधिकार आयोग तीन बंदर बन जाते है। न देखते है, न बोलते है, न सुनते है।’

उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह से कुरआन शरीफ की बेहुरमती की जाती है, यह अभिव्यक्ति की आज़ादी नही है। यह हेट क्राइम है। यह सब देख कर अगर आप यह सोचते है कि हम चुप रहेंगे, तो यह बिल्कुल भी नही होगा। जिन जिन देशों पर इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है, उन सभी देश को इस्लामोफोबिया के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कानून बनाना चाहिए। कानून में संशोधन करना चाहिए।’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

7 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

8 hours ago