मो0 शरीफ
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फ़ाइनेशियल टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि गौतम अदानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और भारत पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘बिजली के दाम बढ़ते जा रहे हैं, ओवर इनवॉइसिंग हो रही है, अदानी पैसा गरीबों की जेब से ले रहे हैं।’
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘फ़ाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट किसी भी सरकार को गिरा सकती है। ये चोरी है और वो व्यक्ति ऐसा कर रहे है जिसे भारत के प्रधानमंत्री बार-बार बचा रहे हैं।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘हिन्दुस्तान के लोग जानते हैं कि अदानी जी भ्रष्टाचार कर रहे हैं और पीएम मोदी उनकी मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी अपनी क्रेडिबिलिटी (विश्वसनीयता) की रक्षा नहीं करना चाहते।’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘क्योंकि शायद कोई और कारण है। मैंने सवाल पूछा था कि ये किसका पैसा है, 20 हजार करोड़ रुपये, 12 हजार करोड़ रुपये। शायद ये अदानी जी का पैसा नहीं है, शायद ये किसी और पैसा है, ये भी हो सकता है। ये मुद्दा सिर्फ़ वो ही नहीं उठा रहे हैं, अलग-अलग देशों में जांच हो रही है। इस मुद्दे को फ़ाइनेंशियल टाइम्स ने उठाया है।’
उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान में अदानी जी को ‘ब्लैंक चेक’ दिया गया है। देश में अदानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे-इलेक्ट्रिसिटी हो, पोर्ट हो, पॉवर हो। अदानी पर कोई जांच नहीं होगी। मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं- पीएम मोदी, अदानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं?’
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…