International

UN महासचिव का बड़ा बयान, कहा ‘हमास का हमला अकारण अथवा अचानक नही था’, एंटोनी गुटेरेस के इस बयान पर इसराइल हुआ नाराज़, माँगा गुटेरेस का इस्तीफ़ा

फारुख हुसैन

डेस्क: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनी गुटेरेस ने मंगलवार को इसराइल हमास संघर्ष पर बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनी गुटेरेस ने कहा है कि सात अक्टूबर को हमास की ओर से किया गया हमला किसी ‘वैक्यूम’ यानी ‘अचानक या अकारण’ नहीं था।

उन्होंने कहा कि ‘फ़लस्तीनी लोग पिछले 56 साल से दमघोंटू क़ब्ज़े की प्रताड़ना झेल रहे हैं। उन्होंने अपनी ज़मीन को धीरे-धीरे (इसराइली) बस्तियों और हिंसा की चपेट में आते देखा है। उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई। उनके लोग विस्थापित हुए और घर तबाह कर दिए गए। उनके कष्टों के राजनीतिक समाधान की उम्मीदें धूमिल हो रही थीं।’

लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ‘हमास के भयावह हमलों को फ़लस्तीनी लोगों की शिकायतों से सही नहीं ठहराए जा सकता और न ही उन्हें फ़लस्तीनी लोगों को मिली सज़ाओं के लिए सही ठहराया जा सकता है।’ एंटोनी गुटेरेस के इस बयान पर इसराइल की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। ये बयान आने के बाद संयुक्त राष्ट्र में इसराइली एंबेसडर गिलाड इरडान ने गुटेरेस के इस्तीफ़े की मांग की है। इसी बीच हमास नियंत्रित ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में ग़ज़ा में 700 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।

ये इस संघर्ष के दौरान 24 घंटों के अंतराल में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही अब तक इस संघर्ष में इसराइली बमबारी की वजह से ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 5700 से ज़्यादा हो चुकी है। वहीं, इसराइल में इस संघर्ष की वजह से 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts