International

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरस के बयान पर नाराज़ इजराइल ने कहा ‘अब इन्हें सबक सिखाने का वक्त आया है, इनका वीजा रोका जायेगा’ UN के मानवाधिकार मामलो के सचिव का रोका वीजा

तारिक खान

डेस्क: इसराइल पर हमास के हमले पर बेबाकी से बोलते हुवे संयुक्त राष्ट्र महासचिव सचित एंटोनियो गुटेरस ने कल कहा था कि हमास का इजराइल पर हमला ‘अकारण’ या ‘अचानक’ नही हुआ है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में चर्चा के दरमियान यह प्रतिक्रिया व्यक्त किया था और इसराइल को ही कटघरे में खड़ा किया था।

ऐसे में इसराइल की तीखी प्रतिक्रिया आई और उसने उनका इस्तीफा तक मांग लिया। अब इसराइल ने कहा है कि ‘इनको (संयुक्त राष्ट्र) को सबक सिखाने का वक्त है।’ इस क्रम में इसराइल ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस की टिप्पणी की प्रतिक्रिया में ‘संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के वीज़ा रोकना शुरू करेगा।’

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में इसराइल और ग़ज़ा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा था कि हमास का दक्षिणी इसराइल पर हमला ‘बेवजह’ नहीं हुआ था। उन्होंने कहा था कि फ़लस्तीनी 56 सालों से इसराइल के ‘दमघोंटू क़ब्ज़े’ का सामना कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के दूत गिलाड एरडान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के सचिव मार्टिन ग्रिफ़िथ्स का वीज़ा रोका जा चुका है। उन्होंने कहा है कि अब वक़्त आ गया है कि ‘इन्हें (संयुक्त राष्ट्र को) सबक़ सिखाया जाए। गुटेरस की प्रतिक्रिया के बाद गिलाड एरडान ने कहा था कि उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए क्योंकि वो इस संस्थान के नेतृत्व के लायक़ नहीं है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts