International

इसराइल दौरे पर पर पहुचे जो बाइडेंन, किया इसराइल को पूरा समर्थन करने का वायदा

मो0 सलीम

डेस्क: मंगलवार को ग़ज़ा के अल अहली अस्पतालमें हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 471 बताई गई है। फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसमें 314 लोग घायल हुए हैं। इस धमाके के लिए हमास ने इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है जबकि इसराइल ने इससे इनकार करते हुए कहा कि ग़ज़ा से ही दागे गए रॉकेट के मिस फ़ायर होने की वजह से ये घटना घटी है।

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसराइल पहुंचे और ग़ज़ा और पश्चिमी तट के फ़लस्तीनी क्षेत्रों के लिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद की घोषणा की। उन्होंने इसराइल को पूरा समर्थन देने की बात कही और बताया कि इसराइली कैबिनेट, मिस्र से ग़ज़ा में मदद आने देने के लिए तैयार हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इसराइल के लिए भी ‘डिफ़ेंस पैकेज का एलान करता हूँ। इसके लिए मैं कांग्रेस में चर्चा करूंगा।’

उधर अल अहली अस्पताल में भीषण हादसे के बाद जॉर्डन में मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी, फ़लस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मुलाक़ात रद्द होने के कारण बाइडेन तेल अवीव से वापस लौट गए हैं। इसराइल के कब्ज़े वाले फ़लस्तीनी इलाक़े पश्चिमी तट, जॉर्डन, ईरान, ट्यूनिशिया, लेबनान और तुर्की में बड़े पैमाने पर फ़लस्तीनी लोगों के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे।

हालांकि अमेरिका ने अस्पताल में हुए हादसे पर कहा है कि यह काम इसराइल का नहीं बल्कि किसी ‘तीसरी टीम’ का है। इस घटना ने अरब और पश्चिमी मुल्कों में तनाव को बढ़ा दिया है। हमास के एक अधिकारी ओसामा हमदान ने लेबनान में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘इसराइल को सपोर्ट करने वाले अमेरिका और पश्चिमी देश, ग़ज़ा में नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं।’

सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास की ओर से हुए घातक हमले के बाद से इसराइल ग़ज़ा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा के 11 लाख लोगों को दक्षिण में चले जाने की चेतावनी थी। जबकि मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तरी गज़ा से दक्षिणी गज़ा के तरफ जाने वाले फलिस्तीनी अब वापस उत्तरी गज़ा के तरफ आ रहे है। यह फैसला शायद वह अपनी मातृभूमि के लिए कर रहे है।

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा

  • ग़ज़ा अस्पताल पर हुए हमले पर उन्होंने कहा, ‘ये बहुत ही दुखद है। बहुत से लोगों की जान गई है। जो सबूत मिले हैं उसके आधार पर ये आतंकवादी ग्रुप का भटका हुए रॉकेट लगता है।’
  • मानवीय सहायता पर राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैंने इसराली कैबिनेट से ग़ज़ा के लोगों के लिए जीवन रक्षक मानवीय मदद डिलीवर करने के लिए सहमति को कहा है। इसराइल इस बात पर राज़ी हो गया है। अब ये मदद मिस्र से ग़ज़ा में दाखिल हो पाएगी।’
  • अमेरिकी मदद के बारे में बाइडन ने कहा, ‘मैं ग़ज़ा और वेस्ट बैंक लिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद का एलान करता हूँ। साथ ही इसराइल के लिए भी डिफ़ेंस पैकेज का एलान करता हूँ। इसके लिए मैं कांग्रेस में चर्चा करूंगा।’
  • इसराइल के लोगों के लिए बाइडन ने कहा, ‘आपके देश का जन्म यहूदियों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनने के लिए हुआ है। मैं वादा करता हूं कि अमेरिका अपनी पूरी ताक़त का इस्तेमाल उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए करेगा।’
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago