शाहीन बनारसी
डेस्क: अल-जज़ीरा मीडिया नेटवर्क ने इस बात की पुष्टि किया था कि उनके ग़ज़ा संवाददाता की पत्नी और दो बच्चे इसराइली हवाई हमले में मारे गए हैं। ये लोग उत्तर ग़ज़ा से भागकर आए थे और एक रिफ्यूजी कैंप में रह रहे थे। इस हमले पर इसराइली सेना का कोई बयान नहीं आया है।
इस दरमियान अब सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे अल-जजीरा के पत्रकार वल अल-दहदौ को इस बात की जानकारी हुई कि इजराइली बमबारी में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे मारे गये है। इस जानकारी के बाद वल अल-दहदौ टूट से गये और वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि उनके साथ अन्य पत्रकार उनको सँभालने की कोशिश कर रहे है। वह इतने सदमे में दिखाई दे रहे है कि बार बार गिर जा रहे है। इस दर्दनाक वीडियो को ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्वीटर (एक्स) हैडल पर पोस्ट किया है।
अल-जज़ीरा ने लाइव टीवी पर संवाददाता वाएल अल-दहदौ को अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के शव को थामे हुए दिखाया। अल-जज़ीरा का कहना है कि ये लोग ग़ज़ा के नुसिरत रिफ़्यूजी कैंप में रह रहे थे और इसराइली रॉकेट हमले में मारे गए। अल-जज़ीरा ने कहा कि इसराइल की चेतावनी के बाद वल अल-दहदौ अपने परिवार के साथ उत्तरी ग़ज़ा छोड़ दक्षिण ग़ज़ा में आए थे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…
शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…
रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…
तारिक आज़मी डेस्क: भैया देखो हम तो कहते है सफा कि हम न सपा की…
शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…
अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…