तारिक़ आज़मी
अलीगढ: कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस के इकबाल को धाराशाही करते हुवे बीच सड़क पर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में एक ट्रैफिक इस्पेक्टर की जमकर पिटाई किया और साथ ही उसके कपडे फाड़ डाले। कल बुद्धवार की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कथित भाजपा कार्यकर्ता पुलिस के मौजूदगी में किस प्रकार से मारपीट एक ट्रैफिक इस्पेक्टर के साथ कर रहे है और इस दरमियान पुलिस केवल बचाव मुद्रा में दिखाई दे रही है।
मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों से बात करते हुवे घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश यादव ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूप से एक संदिग्ध गाड़ी की जांच करने के आदेश मिले थे। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बुलेट नजर आई, जिसमें पटाखा साइलेंसर लगा हुआ था। जिसके बाद वो उस पर कार्रवाई करने लगे। इसी दौरान पार्टी के युवक वहां आ गए और हंगामा करने लगे। टीआई ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें लगभग 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उनके साथ मारपीट और अभद्रता भी की। जबकि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे। आरोपी दबाव बना रहे थे कि वह बाइक को छोड़ दे,
मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र का है। हंगामा कर रहे युवकों ने आरोप लगाया कि टीआई कमलेश यादव शराब पीकर काफी तेज गाड़ी चला रहे थे। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास टीआई ने उनके कार्यकर्ता की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कार्यकर्ता घायल होने से बाल-बाल बचा। इसके बाद पुलिस ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। इस बात की जानकारी कार्यकर्ता ने अपने साथियों को दी। मौके पर पहुंचे अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने गलत व्यवहार किया। कार्यकर्ताओं ने टीआई का विरोध किया तो वे मारपीट पर उतारु हो गए।
जबकि घटना का वायरल होता वीडियो तो कुछ और ही कहानी कहता दिखाई दे रहा है। लगभग दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और टीआई पर कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद टीआई को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हंगामे के बाद पुलिस ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश यादव का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें टीआई के शरीर में चोटों के निशान मिले। लेकिन शरीर में एल्कोहल की मात्रा शून्य पाई गई। ऐसे में कथित भाजपाइयो द्वारा लगाया जा रहा आरोप ही सरे से ख़ारिज हुआ और झूठा साबित हुआ।
जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ वैभव जैन ने बताया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर के मेडिकल परीक्षण में एल्कोहल की मात्रा शून्य मिली है। जांच रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने शराब नहीं पी थी। एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार उत्तम ने बताया कि टीआई कंट्रोल रूम के निर्देशानुसार संदिग्ध वाहन की जांच का रहे थे। इस दौरान उन्हें एक मोडिफाइड पटाखा बाइक दिखी, जिसका उन्होंने पीछा किया। आगे जाकर उस बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। जब टीआई ने कार्रवाई शुरू की तो विवाद हो गया।
मो0 कुमेल डेस्क: लखनऊ के नाका इलाके़ में नए साल के पहले ही दिन एक…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि…
यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…
अनिल कुमार डेस्क: सोमवार के दिन बिहार में छात्रों ने करीब छह जिलों में सड़क…
ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे के…