प्रमोद कुमार
डेस्क: यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों पर एफ़आईआर दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ये एफ़आईआर रेव पार्टी में सांप का ज़हर मुहैया करवाने के आरोप में दर्ज की गई है। पुलिस की छापेमारी में मौक़े से नौ सांप भी मिले हैं। एफ़आईआर वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 के तहत दर्ज की गई है। एफ़आईआर बीजेपी सांसद मेनका गांधी की पीएफए ऑर्गेनाइजेशन की शिकायत पर दर्ज की गई है।
एफआईआर में मेनका गांधी की संस्था की ओर से कहा गया, ”हमें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नाम का एक यू-ट्यूबर स्नेक वेनम और ज़िंदा सांपों के साथ नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के दूसरे सदस्यों, यू-ट्यूबर के साथ वीडियो शूट करवाते हैं और रेव पार्टी कराते हैं। इस पार्टी में विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशीले पदार्थों का सेवन होता है।”
एफ़आईआर होने के बाद एल्विश यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मेनका गांधी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, ”ये एक ट्रैप हमने बिछाया था। 11 पायथन और कोबरा मौक़े से मिले हैं। पांच लोग थे। ये रेव पार्टी आयोजित करता था। इन पार्टी में ये ज़हर निकालकर बेचते थे। जो लोग ये ज़हर लेते हैं वो उनको नुकसान करता है।” मेनका गांधी ने कहा कि अगर मीडिया ज़ोर लगाएगी तो इस पर रोक लगेगी।
वो कहती हैं, ”रेव पार्टी रुके या ना रुकें, ये मेरा काम नहीं है। मेरा काम है कि जो लोग जंगल से सांप लाते हैं, उनका ज़हर निकालते हैं और वो मर जाते हैं, ऐसे लोगों को पकड़ना चाहिए। ऐसे लोगों को सात साल की सज़ा है, पुलिस को ऐसे लोगों को पकड़ना चाहिए। हमारी टीम ने ही यू-ट्यूब पर इसको देखा। मेरी संस्था के लोगों ने ट्रैप लगाया। एल्विश यादव से पूछा कि हम पार्टी लगा रहे हैं। एल्विश यादव ने लोगों से मिलवाया और बताया कि मैं पार्टी में सप्लाई करता हूं।”
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…
तारिक खान डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…