ईदुल अमीन
डेस्क: हमास के ग़ज़ा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि कल मारे गए 241 लोगों में से आधे लोग दक्षिणी ग़ज़ा से हैं। इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा को उत्तरी ग़ज़ा के मुक़ाबले सुरक्षित बताया है और लोगों को उत्तरी इलाक़े को खाली कर दक्षिण की ओर जाने को कहा। हमास ने कहा है कि इसराइल ने गज़ा के लोगो के साथ धोखा किया है।
ये संख्या सात अक्टूबर से जारी संघर्ष में अब तक मारे गए लोगों की है। सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था। इसराइली सेना के मुताबिक इस हमले में करीब 1400 लोगों की मौत हुई थी और हमास के लड़ाके 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर साथ ले गए थे। हमास ने कल मरने वालों की जो संख्या बताई थी, उसमें 241 और मृतक बढ़ गए हैं।
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इसराइल ने कल (मंगलवार को) कुल 27 हमले किए थे। अधिकारियों ने बताया कि ग़ज़ा में 18 अस्पताल और 40 हेल्थ सेंटर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संघर्ष में अब तक 193 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10569 हो गई है। मरने वालों में 4324 बच्चे शामिल हैं।
ये संख्या सात अक्टूबर से जारी संघर्ष में अब तक मारे गए लोगों की है। सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था। इसराइली सेना के मुताबिक इस हमले में करीब 1400 लोगों की मौत हुई थी और हमास के लड़ाके 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर साथ ले गए थे।
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…