तारिक खान
डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की टनल में 40 मज़दूरों को फँसे करीब 80 घंटे का समय हो चुका है। मज़दूरों को वहां से निकालने में अब तक कामयाबी नहीं मिली है। अधिकारियों के मुताबिक मज़दूर रविवार सुबह पांच बजे से फंसे हैं। इस बीच, टनल में फँसे मज़दूरों के साथियों के लिए भावनाओं पर काबू रख पाना मुश्किल हो रहा है। कई मज़दूर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं और उन्होंने टनल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
अंदर फंसे मज़दूरों का इंतज़ार कर रहे लोगो ने स्थानीय मीडिया से बताया कि हम भी इसी कंपनी के वर्कर है। आज यहाँ 4 दिन होने को हैं। यहाँ नेता या कोई और आ रहे हैं और देख रहे हैं। इन सब के लिए यह मज़ाक़ की बात है। शासन प्रशासन भी सोया हुआ है। इतने दिन हो गए हैं और हमारा आदमी टनल के अंदर फँसा हुआ है। अब तक उन्हें निकालने का कुछ पता नहीं। हमने अब तक शांति बनाए रखी, इसका मतलब ये लोग समझ रहे हैं कि हमारा कुछ है ही नहीं।
बाहर खड़े मजदूरों की भीड़ का कहना है कि यहाँ सेकेण्ड हैंड मशीन आ रही है और शासन भी बोल रहा है कि हम आदमी निकाल रहे हैं। शासन बोल रहा है कि हम व्यवस्था में लगे हैं, मगर कहाँ है इनकी व्यवस्था। सुरंग के बाहर अपने ग़ुस्सा जताते हुए एक अन्य श्रमिक ने कहा कि टनल के अंदर जो 40 जाने फँसी हैं वो उनके भाई ही हैं। एक मजदूर ने कहा कि मेरे गाँव के 3 लोग अंदर फँसे हैं। हममें से कई परेशानी में सही से खाना तक नहीं खाया है। हमें हमारे आदमी सही सलामत चाहिए।
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर द्वारा अपने अधिनस्थो को जनता से सभ्य व्यवहार हेतु…
ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी…
फारुख हुसैन डेस्क: एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत जारी किए…
मो0 कुमेल डेस्क: यमन के हूती समूह ने इसराइल पर दागी गई मिसाइल की ज़िम्मेदारी…
सबा अंसारी डेस्क: असम यूनिवर्सिटी ने अपने सिलचर कैंपस में छात्रों को इफ़्तार दावत आयोजित…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट से छत्तीसगढ़…