ईदुल अमीन
डेस्क: गुरुवार को संसदीय एथिक्स कमेटी से विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए। कैश फ़ॉर इन्क्वायरी मामले में मोइत्रा संसदीय एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने गई थीं। उनका आरोप था कि टीएमसी सासद महुआ मोइत्रा से बेहद निजी और भददे सवाल पुछे गये है। बाहर निकलते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘ये एथिक्स कमेटी है? ये हमसे भद्दे सवाल पूछे जा रहे हैं? वे कह रहे हैं कि मेरी आंखों में आंसू हैं। क्या बकवास बात कर रहे हैं।’
सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय कारोबारी गौतम अदानी और उनकी कंपनियों के समूह को निशाना बनाने के लिए लगातार संसद में सवाल पूछे और वह भी रिश्वत लेकर। संसद की एथिक्स कमेटी दुबे की शिकायत पर सुनवाई कर रही है और इस मामले में दो नवंबर को महुआ को कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया था।
इस ममले मे एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन विनोद सोनकर ने कहा है कि ‘सवालों का जवाब देने की बजाय महुआ मोइत्रा गुस्सा हो गईं और चेयरपर्सन और कमेटी सदस्यों के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। सांसद दानिश अली, गिरधारी यादव और रेड्डी ने कमेटी पर आरोप लगाने की कोशिश की और वॉकआउट कर गए।’ उन्होंने कहा कि इस मामले पर कमेटी फिर से बैठेगी और अगली कार्रवाई पर फैसला करेगी।
जब पत्रकारों ने कहा कि दानिश अली ने कमेटी में पूछे गए व्यक्तिगत सवालों को ‘द्रौपदी का चीर हरण’ कहा था, इस पर चेयरपर्सन विनोद सोनकर ने कहा कि जो ‘उनसे संबंधित प्रश्न हैं, जो उन पर आरोप हैं, उन सवालों से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगाए गए हैं।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…