Politics

‘जीत होगी, इनका आशीर्वाद मिला हुआ है’: शिवराज सिंह

आदिल अहमद

डेस्क: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी ‘लाडली’ बहनें’ आशीर्वाद दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की बुदनी सीट से खड़े सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना वोट देने से पहले कहा कि उन्हें ‘लाडली बहन’ योजना पर पूरा भरोसा हैं।

मध्य प्रदेश की बहनें इस योजना का लाभ ले रही हैं। उन्होंने कहा,’मध्य प्रदेश की लाडली बहनों का मुझे आशीर्वाद मिला हुआ है। राज्य में भाई-बहन माता-पिता सब प्रसन्न हैं राज्य के विकास से।’ शिवराज सिंह चौहान का बड़ा चुनावी अभियान राज्य में लागू की गई लाडली बहना योजना है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जा रहे हैं।

वे चुनावी सभाओं में खुद को ‘मामा’ की तरह पेश करते हैं, यानी वे बताते हैं कि महिलाओं के भाई हैं और अगर बीजेपी जीतकर सत्ता में वापस नहीं आई, तो लाडली बहना योजना बंद हो सकती है।

Banarasi

Recent Posts