UP

शर्मनाक घटना का गवाह बना इस बार मेरठ, छात्र को बंधक बना कर बेरहमी से पीटा, चेहरे पर किया पेशाब, बनाया वीडियो, वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, मुख्य आरोपी आशीष गिरफ्तार

अनुराग पाण्डेय (इनपुट: सिद्धार्थ शर्मा)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से इन्सानियत को शर्मसार कर देने और पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान लगाने वाली एक घटना का आज सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घटना दीपावली के रात की बताया जा रहा है, जिसमे एक किशोर का ज़बरदस्ती अपहरण कर उसको घंटो बंधक बना कर बेरहमी से पीटा गया। यही नही दबंगो ने उस किशोर के चेहरे पर पेशाब भी किया।

दूसरी तरफ घटना के बाद पुलिस ने मारपीट, धमकी आदि की हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तब पुलिस ने एक आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार किया है, बाकी अन्य फरार बताये जा रहे है।  घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पहले छात्र को किडनैप किया, फिर बेरहमी से मारपीट की और उसके बाद चेहरे पर पेशाब भी किया। पूरी घटना का वीडियो बनाया, जिसके सामने आने के बाद पुलिस ने ऍफ़आईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पीड़ित छात्र के पिता ने ऍफ़आईआर दर्ज करने में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि घटना दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर की शाम की है। छात्र अपनी मौसी के घर मिठाई देने के लिए निकला था। पीड़ित छात्र के मुताबिक, रास्ते में उसे अवि शर्मा, आशीष मलिक, मोहित ठाकुर और राजन मिले। उनके साथ 3 अज्ञात लड़के भी थे। सभी ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया और गाड़ी में डालकर सेक्टर-11 की ओर ले गए। पीड़ित छात्र के मुताबिक, बदमाशों ने उसके हाथ बांध दिए थे और हॉकी स्टिक और डंडे से कई घंटों तक रूक-रूककर पिटाई करते रहे।

पीड़ित के पिता ने बताया कि बदमाशों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित रहम की भीख मांगता दिख रहा, लेकिन बदमाशों ने उसकी एक नहीं सुनी और पिटाई करते रहे। इसके बाद आशीष मलिक नाम के बदमाश ने पीड़ित छात्र के चेहरे पर पेशाब किया। इसका भी वीडियो बनाया गया। पीड़ित छात्र इस दौरान वीडियो न बनाने की मिन्नतें करता रहा।

वही इस समबन्ध में पुलिस के मुताबिक़ ये घटना 13 नवंबर की है। मेरठ पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया है कि मेडिकल थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को एक युवक के साथ मारपीट की गई और इस दौरान उस पर पेशाब भी किया गया। जबकि जो एफ़आईआर इस घटना के संबंध में दर्ज की गई है उसमें पेशाब किए जाने का ज़िक्र नहीं है। पुलिस ने एफ़आईआर आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और 506 तहत दर्ज की है।

इस सम्बन्ध में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने अपने बयान में युवक पर पेशाब किए जाने की पुष्टि की है। मीडिया से बात करते हुए पीयूष कुमार सिंह ने कहा, ‘ये घटना 13 नवंबर की है। शुरुआत में युवक ने अपने ऊपर पेशाब किए जाने के बारे में नहीं बताया था, इसलिए जो पहली तहरीर दी गई थी, उसके आधार पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी, बाद में वीडियो सामने आया है और अब धारा 294 और 295 ए को भी जोड़ दिया गया है।’ जबकि दुसरे तरफ पीड़ित के पिता ने आरोप लगाते हुवे कहा है कि पुलिस ने हमारी एफ़आईआर दर्ज करने में लापरवाही की है, सख़्त धाराएं नहीं लगाई गई हैं। पहले एफ़आईआर ही दर्ज नहीं की जा रही थी। आरोपियों का सम्बन्ध एक राजनितिक पार्टी से होने का भी आरोप उन्होंने लगाया है।

बताते चले कि इससे पहले मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने का वीडियो वायरल हुए था। जिसके बाद प्रशासन ने अभियुक्त को गिरफ़्तार किया था और अभियुक्त के घर को भी तोड़ दिया गया था। मध्य प्रदेश में पेशाब किए जाने की घटना पर राजनीति भी हुई थी और मध्य प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे। वही इस घटना के बाद भी मेरठ पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

13 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

14 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

19 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

20 hours ago