तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के सिगरा इस्पेक्टर राजू सिंह और उनकी टीम ने आज एक ट्रेलर सहित दो अन्य लोडरो में भरा भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप बरामद किया है। इसकी जाँच हेतु औषधि विभाग की टीम को बुलाया गया है। टीम मौके पर फिलहाल माल और कागज़ात के जाँच की बात कर रही है। इस दरमियान शहर में बिकते इस नशीले कफ सिरप को लेकर बड़े सवालो के घेरे में खुद औषधि विभाग की भूमिका रही है।
जाने इस नशे के कारोबार में कितना बड़ा है मुनाफा
इस नशे के कारोबार का मुनाफा अगर देखना हो तो इसके असली कारोबारियों पर नज़रे उठा कर देख ले। वर्ष 2016 तक जिसके पास ढंग की बाइक और खुद का मकान नही था, आज करोडो के कीमत का वाहन और भवन का स्वामी बना दिखाई देगा। सप्तसागर दवा मंडी में असली खिलाड़ी बैठ कर बड़े खेल करते रहते है। मगर औषधि विभाग की टीम केवल कागज़ी घोड़ो की दौड़ के बजाये कुछ और करती हुई दिखाई नही देती है।
नेता से लेकर पत्रकार तक करते है इस सिंडिकेट की जी-हुजूरी
अगर इस नशे के कारोबार का सिंडिकेट अन्दर तक जाकर देखे तो समाजसेवा से लेकर नेता तक इन लोगो के पहुच का हिस्सा है। यही नही कोई छोटे मीडिया हाउस नही बल्कि बड़े मीडिया घरानों से जुड़े पत्रकार इनके खासमखास होते है। इनके अच्छे बुरे पर तुरंत पैच मैनेजमेंट हेतु मौके पर हाज़िर रहने वाले इन सफ़ेद लोगो की भीड़ के बीच इनका कारोबार आलिशान तरीके से चलता हुआ दिखाई देता है। दो चार बड़ी पकड़ को अगर छोड़ दे तो ऐसे लोगो के पर्दे पर सारा खेल हुआ करता है। हम जल्द ही इस सिंडिकेट के बड़े खिलाडियों और उनके संरक्षकों के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देगे।
फिलहाल सिगरा पुलिस द्वारा पकडे गए माल की अभी भी औषधि विभाग के द्वारा कथित जाँच जारी है। पुलिस महज़ एक मूकदर्शक है। उसको औषधि विभाग के झंडी का इंतज़ार है कि आखिर कब औषधि विभाग उसकी सिग्नल देगा कि रेड या फिर ग्रीन, यानी पुलिस को कार्यवाही करना है अथवा अपनी मेहनत पर पानी फिरता हुआ देखते हुवे मूकदर्शक बने रहना है। थाने के आसपास शरणदाताओ की ताय्दात दिखाई दे रही है।
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…