फारुख हुसैन
डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में बन रही एक सुरंग के धंस जाने से उसमें काम कर रहे 41 मजदूर को अन्दर फंसे हुए आज 10व दिन हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य आज 10वे दिन भी जारी है। आज मजदूरों को कल सुरंग के अन्दर पड़ी पाइप के ज़रिये गर्म खिचड़ी खाने को दी गई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह वीडियो जारी करते हुवे बताया है कि 10 दिनों में पहली बार मजदूरों के लिए गर्म खाना अन्दर गया है और उम्मीद इनके जल्द बाहर निकल आने की है। बताते चले कि दिवाली की सुबह से ये मज़दूर अन्दर फंसे हुए हैं और आज 10 दिन बाद टनल में फंसे मज़दूरों का पहला वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो के आने के बाद उम्मीद बढ़ी है कि लोगों हालत अभी ठीक है। यह विजुअल इंडोस्कोपिक कैमरा के ज़रिए क़ैद किया गया है। इस कैमरे को छह इंच की फ़ूड पाइपलाइन से भेजा गया था। वीडियो में दिख रहा है कि मज़दूर पीले और सफ़ेद हेलमेट पहने हुए हैं। इसमें ये भी दिख रहा है कि वे पाइपलाइन के ज़रिए खाना ले रहे हैं और एक-दूसरे से बात कर रहे हैं।
यह वीडियो फुटेज मज़दूरों के परिजनों को आश्वस्त करने में मददगार साबित हो सकता है। नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लीमिटेड के निदेशक अंशु मनीष खालखो ने कहा कि टनल के भीतर से लोगों का हालचाल जान पाना एक बड़ी कामयाबी है। अंशु मनीष खालखो ने कहा, ‘हमने 53 मीटर का पाइप टनल में फँसे मज़दूरों तक भेजा है। यह पहली और बड़ी उपलब्धि है। अगला क़दम ज़्यादा अहम है।’
तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…
अनिल कुमार डेस्क: आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार के दिन अपनी…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…
माही अंसारी वाराणसी: किसी फिल्म का एक खुबसूरत नगमा है कि ‘न धर्म का हो…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में पांच गारंटियों को लागू करने…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…