2024 में बीजेपी सत्ता में आई तो वोट का अधिकार छीन लेगी: अखिलेश यादव
मिस्बाह अंसारी
डेस्क: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल पहले दिन से कर रही है और 2024 में अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो वोट देने का अधिकार छीन लेगी। उन्होंने बीजेपी पर जनता को धोखा देने का आरोप भी लगाया।
VIDEO | “To avoid questions, the BJP suspended MPs from the Lok Sabha. They don’t want to run the Lok Sabha. People should stay vigilant because if they return to power in 2024, they will do away with your voting rights as well,” says Samajwadi Party chief @yadavakhilesh. pic.twitter.com/onBhXZmEtE
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2023
अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा, ‘ये वही भारतीय जनता पार्टी है जिसने नई लोकसभा बनाई। लोकसभा की नई परंपरा देखिए कि सबसे ज़्यादा सांसदों को निकाला गया। जिन सवालों का जवाब देना चाहिए था, उन सवालों से बचने के लिए लोकसभा से सांसदों को निकाला गया।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘जो सबसे महत्वपूर्ण इलाक़ा है उसमें नौजवान लोकसभा में घुस गए। ये लोकसभा भी नहीं चलाना चाहते है। लोगों को सावधान रहना चाहिए कि ये अगर 2024 में आ गए तो वोट देने का अधिकार भी छीन लेंगे।‘