National

क्रिकेट वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच के बाद भारत की हार पर जश्न मनाने और कथित रूप से ‘पाक समर्थित’ नारे लगाने के आरोप में अदालत ने दिया कश्मीरी छात्रो को ज़मानत

निसार शाहीन शाह

जम्मू: मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की एक अदालत ने कल शनिवार 2 दिसंबर को शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसकेयूएएसटी) के सात छात्रों को अंतरिम जमानत दे दी है। इन छात्रो पर आरोप था कि उन्होंने विश्वकप फाइनल में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत का कथित रूप से जश्न मनाया था और पकिस्तान समर्थित नारे लगाये थे। बताते चले कि उक्त आरोप में पुलिस ने छात्रो को गिरफ्तार किया था। मगर बाद में पुलिस ने छात्रों के खिलाफ आतंक के आरोप भी हटा दिए हैं।

यहां पढ़ने वाले पंजाब के एक छात्र द्वारा दायर की गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल ब्लॉक में रहने वाले कश्मीरी छात्रों द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे और गैर-स्थानीय छात्रों को भी भारत के पक्ष में न होने की चेतावनी दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एफआईआर में कहा गया है कि शिकायतकर्ता छात्र सचिन बैंस के साथ कथित तौर पर कश्मीरी छात्रों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और धमकाया गया, जिन्होंने ‘जीवे जीवे पाकिस्तान’ जैसे पाक समर्थक नारे कथित रूप से लगाये, जिससे विश्वविद्यालय में गैर-स्थानीय छात्रों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 (यूएपीए) की धारा 13 (किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की वकालत करना या उकसाना) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (सांप्रदायिक हिंसा भड़काना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था। आतंक के आरोप लगाने वाली इस एफआईआर ने हंगामा खड़ा कर दिया था, कश्मीरी छात्रों के परिवारों के साथ-साथ राजनीतिक दलों और आम लोगों ने मांग की थी कि पुलिस को ये आरोप हटा देना चाहिए और छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने का दूसरा मौका देना चाहिए।

हालांकि, जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना को ‘आतंकवादी’ और ‘असामान्य’ करार देते हुए, आतंकवाद विरोधी एफआईआर का बचाव करते हुए कहा था कि ऐसी हरकतें अतीत में ‘ज्यादातर अलगाववादी और आतंकवादी नेटवर्क के समर्थन’ में यह दिखाने के लिए की गई हैं कि कश्मीर में ‘हर कोई भारत से नफरत करता है’। बुधवार (28 नवंबर) को बयान में कहा गया था, ‘उद्देश्य किसी विशेष खेल टीम की व्यक्तिगत पसंद को प्रसारित करना नहीं है। यह असहमति या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में नहीं है। ये उन लोगों को आतंकित करने के बारे में है जो भारत समर्थक भावना रखते हैं या पाकिस्तान विरोधी भावना से सहमत हो सकते हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

मस्जिदों में अकीकत के साथ अदा की गई अलविदा की नमाज,काली पट्टी बांधकर जताया वक्फ बोर्ड बिल के  संशोधन के खिलाफ विरोध

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…

3 days ago

वाराणसी: नाजिम दुपट्टा हाउस के रोज़ा इफ्तार दावत में जुटे रोजदार, गंगा जमुनी तहजीब की नज़र आई निसाल

शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…

3 days ago

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बरसी पर हुई फातिहा और दुआ

रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…

3 days ago

कलयुगी बाप का जघन्य पाप: अपनी ही नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म करने वाले अनुराग को अदालत ने सुनाई 20 साल कैद-ए-बामशक्कत

शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…

4 days ago

बिहार विधानसभा चुनाव: दिल्ली में हुई बैठक के बाद स्थिति हुई साफ़, कांग्रेस और राजद मिल कर लड़ेगे बिहार में चुनाव

अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…

4 days ago