फारुख हुसैन
डेस्क: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। श्याम नगर इलाक़े में उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने उनके लिविंग रूम में ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राजपूत समाज से आने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है। मीडिया से बातचीत में राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ‘मेरी मांग है इस हत्या की जांच एनआईए करे। मैं केंद्र सरकार के गृह मंत्री को भी पत्र लिखूंगा कि इस मामले की जांच एनआईए करे क्योंकि इस हत्याकांड के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़ रहे हैं।’ राजपूत समाज के आह्वान पर आज राजस्थान बंद बुलाया गया है। प्रदेश भर में इसका असर देखने को मिल रहा है, अधिकतर ज़िलों में मुख्य बाज़ार बंद हैं।
जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, अलवर, बीकानेर सेट प्रदेश के सभी ज़िलों में समाज के लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस-प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी और आगजनी की गई है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है, प्रशास ने भी उग्र प्रदर्शन की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया है।
पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को पत्र लिख बताया था कि पंजाब के जेल में चल रही है इसकी साजिश
इस बीच अब इस बात पर भी लोगो का ध्यान जा रहा है जब पंजाब पुलिस में डीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी ने मार्च महीने में राजस्थान पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने इनपुट के आधार पर राजस्थान पुलिस को बताया कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा भठिंडा जेल में बंद है। संपत नेहरा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए एके 47 हथियार की व्यवस्था की है।
पंजाब पुलिस से मिले पत्र के आधार पर राजस्थान पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने एडीजी सिक्योरिटी को आवश्यक कार्रवाई के लिए 14 मार्च को पत्र लिखा था। पत्र में बताया गया, ‘भठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा (लॉरेंस विश्नोई गैंग) के राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की योजना बनाने के बाबत सूचना मिली है।’ इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए बीकानेर रेंज आईजी और हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी गई थी।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…